बाड़मेर. जिले की एक पंचायत समिति में आयोजित हो रहे मोबाइल वितरण कैंप के दौरान एक महिला के साथ आए युवक और कंप्यूटर ऑपरेटर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आवेश में युवक ने कंप्यूटर ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के विरोध में अन्य कर्मचारियों ने मोबाइल वितरण बंद कर दिया. थप्पड़ मारने वाले युवक को पुलिस पकड़कर थाने ले गई.
दरअसल, शनिवार को बाड़मेर पंचायत समिति के भवन में जिले के मिठड़ा गांव के महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी निशुल्क स्मार्टफोन योजना के तहत मोबाइल वितरण का कैंप आयोजित हो रहा था. इसी दौरान लाभार्थी मोहन कंवर के साथ उसका बेटा जालमसिंह कैंप में आया था. बताया जा रहा है कि लाइन में काफी देर खड़े रहने और मोबाइल मिलने में देरी की वजह से जालम सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक महेश्वरी के बीच बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि जालम सिंह ने आवेश में आकर कर्मचारी अभिषेक माहेश्वरी को थप्पड़ जड़ दिया.
घटना से कार्मिकों में रोष: कैंप के इंचार्ज डूंगरसिंह ने बताया कि एक युवक ने कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक महेश्वरी को थप्पड़ मार दिया. पुलिस युवक को थाने ले गई है. इस घटनाक्रम से अन्य कार्मिकों में रोष है. उन्होंने मोबाइल वितरण का काम बंद कर दिया है. उनका कहना है कि एएफआईआर दर्ज होने के बाद ही मोबाइल वितरण का काम शुरू किया जाएगा. कोतवाली पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मोबाइल वितरण बंद होने से महिलाएं परेशान: कैंप में आई महिला ने बताया कि गांव से मोबाइल लेने के लिए आए हैं, लेकिन लेकिन झगड़ा हो गया है. उसके बाद से मोबाइल देने बंद कर दिए हैं. महिला के अनुसार मोबाइल के लिए काफी देर से इंतजार कर रहे हैं. यहां पर भारी भीड़ है और गर्मी की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. बाड़मेर उपखंड अधिकारी समुदरसिंह भाटी ने बताया कि युवक द्वारा कार्मिक के साथ बदतमीजी की गई है. इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मोबाइल वितरण का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है.