ETV Bharat / state

बीकानेर में सिलेंडर फटने से महिला की मौत, 5 घायल - ETV Bharat Rajasthan News

बीकानेर में गुरुवार देर शाम हादसा हो गया. शहर के बज्जू थाना क्षेत्र में सिलेंडर फटने से (woman died in Cylinder blast) एक महिला की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

woman died in Cylinder blast
woman died in Cylinder blast
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:51 PM IST

बीकानेर. जिले में बज्जू थाना क्षेत्र में सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. हादसे में घायल लोगों को बज्जू के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र के गौडू गांव में गुरुवार देर शाम अनहोनी हो गई. दरअसल घर में एक कार्यक्रम के चलते भोजन आदि बनाया जा रहा था. इस दौरान अचानक सिलेंडर फट गया जिससे अफरातफरी मच गई. घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन घायलों को बज्जू के राजकीय सामुदायिक अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया.

पढ़ें. Jodhpur Cylinder Blast: बारात जाने की हो रही थी तैयारी तभी हुआ धमाका, अब तक 5 बच्चों सहित 7 मौत...राहुल ने भी जताया दुख

सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. चिकित्सकों ने घायलों को वहां से तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया. बताया जा रहा है कि घर में किसी कार्यक्रम के चलते गैस सिलेंडर लाया गया था. शुक्रवार को आयोजन होना था.

सिलेंडर ब्लास्ट से हादसे
कुछ दिन पहले जोधपुर में भी सिलेंडर ब्लास्ट की बड़ी घटना हुई थी जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद से बीकानेर में भी प्रशासन की ओर से अवैध गैस सिलेंडर को लेकर कार्रवाई की जा रही थी. बावजूद इसके इस तरह का हादसा सामने आने से प्रशासनिक अधिकारी भी घटना की जानकारी लेने पहुंचे.

बीकानेर. जिले में बज्जू थाना क्षेत्र में सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. हादसे में घायल लोगों को बज्जू के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र के गौडू गांव में गुरुवार देर शाम अनहोनी हो गई. दरअसल घर में एक कार्यक्रम के चलते भोजन आदि बनाया जा रहा था. इस दौरान अचानक सिलेंडर फट गया जिससे अफरातफरी मच गई. घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन घायलों को बज्जू के राजकीय सामुदायिक अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया.

पढ़ें. Jodhpur Cylinder Blast: बारात जाने की हो रही थी तैयारी तभी हुआ धमाका, अब तक 5 बच्चों सहित 7 मौत...राहुल ने भी जताया दुख

सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. चिकित्सकों ने घायलों को वहां से तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया. बताया जा रहा है कि घर में किसी कार्यक्रम के चलते गैस सिलेंडर लाया गया था. शुक्रवार को आयोजन होना था.

सिलेंडर ब्लास्ट से हादसे
कुछ दिन पहले जोधपुर में भी सिलेंडर ब्लास्ट की बड़ी घटना हुई थी जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद से बीकानेर में भी प्रशासन की ओर से अवैध गैस सिलेंडर को लेकर कार्रवाई की जा रही थी. बावजूद इसके इस तरह का हादसा सामने आने से प्रशासनिक अधिकारी भी घटना की जानकारी लेने पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.