बीकानेर. यूरोप के स्विट्जरलैंड में 1 अगस्त से 4 अगस्त तक आयोजित हो रही वर्ल्ड जूनियर डिस्कस थ्रो पैरा चैंपियनशिप ने बीकानेर के 14 साल के विकास भाटी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है. विकास ने ना सिर्फ स्वर्ण पदक जीता बल्कि अब तक के बने 39.30 मीटर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 42.61 मीटर का रिकॉर्ड कायम कर दिया.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा आदेश, सारे पर्यटकों को बाहर जाने को कहा, अमरनाथ यात्रा पर हमले की आशंका
जन्म से ही दाएं हाथ से दिव्यांग विकास बीकानेर का रहने वाला है. शुक्रवार को आयोजित हुई प्रतियोगिता में विकास ने दूसरे देशों के खिलाड़ी को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना साधा. विकास की इस उपलब्धि पर बीकानेर के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है.
विकास के मार्गदर्शक और बीकानेर पॉलिटेक्निक कॉलेज के खेल अधिकारी शंकर लाल प्रजापत ने कहा कि शुक्रवार को विकास ने जिस तरह से अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है. उन्हें उम्मीद है कि आगे भी विकास इसी तरह का प्रदर्शन करेगा और एक दिन देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतेगा. शनिवार को विकास स्विट्जरलैंड में ही वर्ल्ड शॉर्ट पुट मुकाबले में भाग लेगा.