बीकानेर. नोखा के मुकाम में बिश्नोई समाज का आसोज मेला आज अमावस्या के दिन लगा है. मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शिरकत करेंगे और इस दौरान अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया सहित कई लोग मेले में शामिल होंगे. वहीं पूर्व प्रतिपक्ष नेता और राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी दिल्ली से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ सीधे मुकाम (Jagdeep Dhankhar will attend Asoj Mela) पहुंचेंगे.
हवन, दर्शन, खुला अधिवेशन: बिश्नोई समाज के लोग गुरु जंभेश्वर भगवान की समाधि पर धोक लगाएंगे और घी खोपरे से हवन में आहूति देंगे. साथ ही बिश्नोई समाज के लोग समराथल धोरा में दर्शन करेंगे और इस दौरान बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन भी होगा. जहां विश्नोई समाज की वर्तमान दशा और दिशा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर चर्चा होगी. इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल की प्रतिमा का अनावरण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे.
जुटेंगे 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु: बिश्नोई समाज के लाखों लोग देश के अलग अलग कोने से आसोज मेले में पहुंच रहे हैं. मेले की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया के नेतृत्व में सेवादार जुटे हुए हैं. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मेला स्थल पर तैनात हैं.
यह रहेगा धनकड़ का कार्यक्रम: उपराष्ट्रपति धनखड़ दिल्ली से प्रातः 10:15 बजे विशेष विमान से रवाना होकर नाल एयरपोर्ट पर पहुंचे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुकाम में श्रीगुरु जम्भेश्वर भगवान के दर्शन और आयोजित धर्मसभा में शामिल होने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल बिश्नोई की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिसके बाद वह मुकाम से दोपहर 1:40 बजे हवाई मार्ग से रवाना होकर 2 बजे देशनोक पहुंचेंगे. जहां वह श्री करणी माता मंदिर दर्शन करने के पश्चात दोपहर 2:40 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होकर अपरान्ह 3:05 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3:15 पर विशेष विमान से दिल्ली वापस रवाना होंगे.