ETV Bharat / state

सात जुलाई को शुक्र का होगा सिंह राशि में प्रवेश, विलासिता पूर्ण वस्तुएं होंगी महंगी - शुक्र का होगा सिंह राशि में प्रवेश 7 जुलाई को

वैदिक ज्योतिष परंपरा में शुक्र को वैभव और विलासिता का कारक माना गया है. शुक्र ग्रह अपनी राशि, उच्च राशि व मित्र राशि में स्थित होने पर धन, समृद्धि, आकर्षण, सुंदरता, प्रेम, पारिवारिक संबंध और जीवन में संतुष्टि को दर्शाते हैं.

शुक्र का होगा सिंह राशि में प्रवेश
शुक्र का होगा सिंह राशि में प्रवेश
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 7:10 AM IST

बीकानेर. शुक्र ग्रह 7 जुलाई 2023 को प्रातः 3:59 पर अग्नि तत्व की राशि सिंह मे प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से सुख सुविधा और विलासिता पूर्ण वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही द्रव्य संबंधित पदार्थ के व्यापार वाणिज्य में वृद्धि होगी. बीकानेर के ज्योतिर्विद डॉ आलोक व्यास बताते हैं कि जन्म कुंडली में शुक ग्रह दुर्बल या प्रतिकूल होने पर अशुभ या विपरीत प्रभावों में बढ़ोतरी हो सकती है.

शुक्र को बल प्रदान करने के लिए स्त्रियों का मान सम्मान, घर में साफ सफाई, श्वेत वस्त्र के धारण करने के अतिरिक्त हीरा को अनामिका अंगूठी में धारण करना लाभदायक रहता है.बीकानेर के ज्योतिर्विद डॉ आलोक व्यास बताते हैं कि शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से विभिन्न राशियों पर अलग अलग प्रभाव परिलक्षित होंगे.

मेष : रचनात्मक कार्यों में रुझान, प्रेम प्रसंग अथवा सट्टेबाजी के मनोवृति बढ़ेगी.
वृषभ: माता संबंधी चिंता, भूमि, मकान वाहन का क्रय विक्रय अथवा गृह स्थान पर नवाचार के योग बनेंगे.
मिथुन: छोटे भाई बहन अथवा अधीनस्थ का सहयोग, कार्य हेतु यात्रा, संप्रेषण से लाभ का योग है.
कर्क: पारिवारिक सहयोग, वाणी से लाभ, परिसंपत्ति निर्माण हेतु प्रयास होंगे.

पढ़ें सिंह का मंगल लाएगा जीवन में अनुशासन और ऊर्जा, 1 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करेगा मंगल

सिंह: आत्मछवि से असंतोष, आत्म मनन, एकांतवास, आधात्मिक उन्नति देखने को मिलेगी.
कन्या: आर्थिक असंतुलन, विदेश से लाभ, यात्रा योग के योग बनेंगे.
तुला: बड़े भाई बहनों का सहयोग, आय में बढ़ोतरी, नवीन संपर्कों से लाभ के योग बनेंगे.
वृश्चिक: कार्यस्थल पर प्रतिकूलता, नौकरी अथवा पदोन्नति हेतु विशेष प्रयास, सामाजिक प्रतिष्ठा से असंतोष देखने को मिलेगा.

धनु: उच्च अध्ययन के अवसर, गुरुजनों का आशीर्वाद, धार्मिक अनुष्ठान के योग हैं.
मकर: मन में भय अथवा आशंका, यंत्र तंत्र मंत्र की ओर झुकाव, ससुराल से मतभेद, भूमिगत वस्तुओं से लाभ देखने को मिलेगा.
कुंभ: व्यापारिक साझेदारी के योग, सगाई अथवा नव संपर्क के अवसर, जीवनसाथी अथवा मित्रों का सहयोग देखने को मिलेगा.
मीन: रोग ऋण अथवा शत्रु बाधा, कानूनी वाद विवाद, निकट संबंधों में तनाव, अनावश्यक तर्क वितर्क देखने को मिल सकता है.

बीकानेर. शुक्र ग्रह 7 जुलाई 2023 को प्रातः 3:59 पर अग्नि तत्व की राशि सिंह मे प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से सुख सुविधा और विलासिता पूर्ण वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही द्रव्य संबंधित पदार्थ के व्यापार वाणिज्य में वृद्धि होगी. बीकानेर के ज्योतिर्विद डॉ आलोक व्यास बताते हैं कि जन्म कुंडली में शुक ग्रह दुर्बल या प्रतिकूल होने पर अशुभ या विपरीत प्रभावों में बढ़ोतरी हो सकती है.

शुक्र को बल प्रदान करने के लिए स्त्रियों का मान सम्मान, घर में साफ सफाई, श्वेत वस्त्र के धारण करने के अतिरिक्त हीरा को अनामिका अंगूठी में धारण करना लाभदायक रहता है.बीकानेर के ज्योतिर्विद डॉ आलोक व्यास बताते हैं कि शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से विभिन्न राशियों पर अलग अलग प्रभाव परिलक्षित होंगे.

मेष : रचनात्मक कार्यों में रुझान, प्रेम प्रसंग अथवा सट्टेबाजी के मनोवृति बढ़ेगी.
वृषभ: माता संबंधी चिंता, भूमि, मकान वाहन का क्रय विक्रय अथवा गृह स्थान पर नवाचार के योग बनेंगे.
मिथुन: छोटे भाई बहन अथवा अधीनस्थ का सहयोग, कार्य हेतु यात्रा, संप्रेषण से लाभ का योग है.
कर्क: पारिवारिक सहयोग, वाणी से लाभ, परिसंपत्ति निर्माण हेतु प्रयास होंगे.

पढ़ें सिंह का मंगल लाएगा जीवन में अनुशासन और ऊर्जा, 1 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करेगा मंगल

सिंह: आत्मछवि से असंतोष, आत्म मनन, एकांतवास, आधात्मिक उन्नति देखने को मिलेगी.
कन्या: आर्थिक असंतुलन, विदेश से लाभ, यात्रा योग के योग बनेंगे.
तुला: बड़े भाई बहनों का सहयोग, आय में बढ़ोतरी, नवीन संपर्कों से लाभ के योग बनेंगे.
वृश्चिक: कार्यस्थल पर प्रतिकूलता, नौकरी अथवा पदोन्नति हेतु विशेष प्रयास, सामाजिक प्रतिष्ठा से असंतोष देखने को मिलेगा.

धनु: उच्च अध्ययन के अवसर, गुरुजनों का आशीर्वाद, धार्मिक अनुष्ठान के योग हैं.
मकर: मन में भय अथवा आशंका, यंत्र तंत्र मंत्र की ओर झुकाव, ससुराल से मतभेद, भूमिगत वस्तुओं से लाभ देखने को मिलेगा.
कुंभ: व्यापारिक साझेदारी के योग, सगाई अथवा नव संपर्क के अवसर, जीवनसाथी अथवा मित्रों का सहयोग देखने को मिलेगा.
मीन: रोग ऋण अथवा शत्रु बाधा, कानूनी वाद विवाद, निकट संबंधों में तनाव, अनावश्यक तर्क वितर्क देखने को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.