ETV Bharat / state

किसान आंदोलन में हुए हिंसा पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री मेघवाल, कहा- कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता - Rajasthan News

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. इस दौरान मेघवाल ने नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता है.

Violence in the farmer movement,  Arjun Ram Meghwal Union Minister
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 3:01 AM IST

बीकानेर. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किसान आंदोलन में हुए उपद्रव को लेकर कहा कि अब कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता है और जिन लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तरह का काम किया है ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई है और एक महिला पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार हुआ है. इसको लेकर सरकार गंभीर है.

किसान आंदोलन में हुए हिंसा पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री मेघवाल

बता दें कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल बुधवार को 2 दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में लगातार वार्ता हो रही थी, लेकिन ट्रैक्टर परेड के दौरान जिस तरह की घटना और उपद्रव देखने को मिला यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.

पढ़ें- खाचरियावास ने किसानों के हिंसक आंदोलन को बताया केंद्र सरकार का षड्यंत्र, पूनिया ने किया पलटवार

मेघवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तरह से देश की राजधानी में जो कुछ हुआ उसको पूरे देश ने देखा. मेघवाल ने कहा कि अब सबसे पहले इस घटना के दोषियों का पता लगाना प्राथमिकता है और इसको लेकर कोई कोताही नहीं है.

बीकानेर नगर निगम की ओर से आयोजित पिंक ऑटो कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम ने एक नवाचार किया है और अब महिला स्वालंबन और महिला सशक्तिकरण को लेकर यह एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि इस योजना में केंद्र सरकार की ओर से भी सहायता की जाएगी और उसको लेकर योजना बनाकर लाभान्वित लोगों को पूरा लाभ मिले इसका प्रयास किया जाएगा.

मेघवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर भी यह योजना काफी कारगर है. अब शहरी क्षेत्र में ऑटो चलाने वाली महिला और उसमें सवारी भी महिलाएं होंगी. ऐसे में महिला सुरक्षा का उद्देश्य भी पूरा होगा और साथ ही प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी सफलता मिलेगी.

बीकानेर. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किसान आंदोलन में हुए उपद्रव को लेकर कहा कि अब कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता है और जिन लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तरह का काम किया है ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई है और एक महिला पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार हुआ है. इसको लेकर सरकार गंभीर है.

किसान आंदोलन में हुए हिंसा पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री मेघवाल

बता दें कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल बुधवार को 2 दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में लगातार वार्ता हो रही थी, लेकिन ट्रैक्टर परेड के दौरान जिस तरह की घटना और उपद्रव देखने को मिला यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.

पढ़ें- खाचरियावास ने किसानों के हिंसक आंदोलन को बताया केंद्र सरकार का षड्यंत्र, पूनिया ने किया पलटवार

मेघवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तरह से देश की राजधानी में जो कुछ हुआ उसको पूरे देश ने देखा. मेघवाल ने कहा कि अब सबसे पहले इस घटना के दोषियों का पता लगाना प्राथमिकता है और इसको लेकर कोई कोताही नहीं है.

बीकानेर नगर निगम की ओर से आयोजित पिंक ऑटो कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम ने एक नवाचार किया है और अब महिला स्वालंबन और महिला सशक्तिकरण को लेकर यह एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि इस योजना में केंद्र सरकार की ओर से भी सहायता की जाएगी और उसको लेकर योजना बनाकर लाभान्वित लोगों को पूरा लाभ मिले इसका प्रयास किया जाएगा.

मेघवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर भी यह योजना काफी कारगर है. अब शहरी क्षेत्र में ऑटो चलाने वाली महिला और उसमें सवारी भी महिलाएं होंगी. ऐसे में महिला सुरक्षा का उद्देश्य भी पूरा होगा और साथ ही प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी सफलता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.