बीकानेर. भगवान श्रीराम भक्त हनुमान जी की पूजा मंगलवार को की जाती है. मंगलवार का दिन बजरंग बली को समर्पित है. इस दिन मंगलदोष से प्रभावित व्यक्ति को मंगल के उपाय करने चाहिए जिसका प्रतिफल मिलने से मंगल दोष कम होता है. मंगलवार के दिन भगवान श्री हनुमान जी पूजा करनी चाहिए और हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ करने चाहिए. हनुमान चालीसा सुंदरकांड के पाठ करने से बड़े से बड़े संकट से मुक्ति मिलती है और प्रसन्न होकर भगवान हनुमान संकट को हरते हैं.
बुद्धि बल के दाता- हनुमान जी बल और बुद्धि के दाता हैं, इसलिए जो लोग किसी भी तरह से कमजोर हो उन्हें शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए. इससे शारीरिक बल और बुद्धि कुशाग्र होती है. हनुमान जी की पूजा आराधना करते समय भगवान श्रीराम का जाप निरंतर करना चाहिए. इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. भगवान हनुमान जी को भगवान श्री राम का सबसे बड़ा भक्त कहा जाता है और श्रीराम का जाप करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं और मनचाही इच्छा पूरी करते हैं.
पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: श्रीफल के ये चमत्कारिक उपाय खोलेंगे सुख-समृद्धि के द्वार, ऐसे करें उपयोग
सात्विक रहना चाहिए- हनुमान जी की पूजा आराधना करते समय इस बात का ध्यान रखें कि सात्विक रहने से ही उनकी पूजा आराधना का फल मिलता है. अन्यथा कष्ट झेलना पड़ सकता है. मंगलवार के दिन मांस मदिरा का उपयोग नहीं करें और हनुमान जी की पूजा आराधना करते समय पूर्णत सात्विक रहकर ही दिनचर्या बिताएं. शनि की दशा और शनि की किसी भी तरह की वक्र दृष्टि से पीड़ित व्यक्ति को हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए और इससे उसको राहत मिलती है.
भूलकर भी न करें ये काम- आज किसी को भी कर्ज नहीं देना चाहिए. क्योंकि आज के दिन कर्ज देने से उसके वापस मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है. आप आज के दिन किसी से लिए हुए पैसे वापस कर सकते हैं. साथ ही आज के दिन क्रोध से बचना चाहिए और किसी से भी लड़ाई-झगड़ा या अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. मंगलवार को लोहे का समान खरीदना भी अशुभ माना जाता है. स्टील के बर्तन और धारवाली चीजें जैसे कि नेल कटर, चाकू और कैंची इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए.