बीकानेर. बीकानेर जयपुर राजमार्ग पर श्रीडूंगरगढ़ के थाना के कितासर गांव के पास एक ट्रक कंटेनर में आग लगने की खबर है. कंटेनर बीकानेर से जयपुर जा रहा था तभी कंटेनर की केबिन में अचानक आग लग गई. ट्रक कंटेनर के केबिन में अचानक आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई है. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा केबिन कुछ ही पल में खाक तब्दील हो गया. वहां से गुजर रही राहगीरों और वाहन चालकों को कुछ समझ में आता इससे पहले ही केबिन पूरी तरह से जल गया और ड्राइवर भी उसमें जिंदा जल गया.
वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने तत्काल ही मौके पर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया. फायर टेंडर की टीम ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया. ट्रक की केबिन से ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया है और श्रीडूंगरगढ़ में स्थित अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है.
पढ़ें उदयपुर हाईवे पर तेल टैंकर पलटा और लगी भीषण आग, चालक ने कूद कर बचाई जान, देखिए वीडियो
नहीं चला पता : फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक ड्राइवर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. लेकिन केबिन में पूरी तरह से आग लगने से और ड्राइवर के जल जाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि ट्रक कंटेनर के नंबर के सहारे पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है. ट्रक कंटेनर लॉक है और फिलहाल इसको खोला नहीं है. ऐसे में पता नहीं चल पाया है कि इसमें क्या सामान है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि केबिन में अकेला ड्राइवर ही था या उसके साथ में सह चालक यानी खलासी भी था. हालांकि केबिन में पुलिस को केवल एक शव ही मिला है.
पढ़ें Bus Accident in Kota : जयपुर से श्योपुर जा रही स्लीपर बस का एक्सीडेंट, 1 की मौत कई घायल