बीकानेर. जिले के जामसर पुलिस थाना क्षेत्र के जलालसर गांव में पानी के हौज की सफाई करने उतरे तीन लड़के बेहोश हो गए. जिनको पुलिस और परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां तीनों की मौत हो गई.
जिसके बाद मौत की खबर से जलालसर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. फिलहाल, पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है. थानाधिकारी कानाराम से मिली जानकारी के अनुसार तीनों लड़कों को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों मृत लड़कों के नाम इमरान, असद और वजिद बताया जा रहा है.
पढ़ें: भरतपुर की ऐतिहासिक सुजान गंगा नहर बनी सेप्टिक नहर
बता दें कि बुधवार को जलालसर गांव में घरेलू हौज की सफाई करने के लिए एक युवक हौज में उतरा था जहां युवक के फंसने पर दो अन्य युवक उसे बचाने के लिए उतरे. जहां हौज में बदबूदार कीचड़ था और वहां उतरने के बाद तीनों एक-एक कर बेहोश हो गए. जिसके बाद तीनों लड़कों को बेहोशी की हालत में पीबीएम अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.