ETV Bharat / state

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों का इंतजार अब होगा खत्म! जल्द जारी होंगे आदेश - शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला

राज्य में लंबे समय से तबादलों की मांग कर रहे थर्ड ग्रेड शिक्षकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. एक दिन पहले जयपुर में कांग्रेस के प्रभारी के साथ मंत्रियों की हुई बैठक में इस बात का मुद्दा उठाया गया. बताया जा रहा है कि अब खुद मुख्यमंत्री ने इस मामले में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को निर्देश दिए हैं.

third grade teachers transferred
थर्ड ग्रेड तबादलों का इंतजार अब होगा खत्म!
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 2:15 PM IST

बीकानेर. शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की मांग लंबे समय से की जा रही है. अब चुनावी साल में सरकार थर्ड ग्रेड शिक्षकों (Third Grade Teachers Transferred) के तबादले करने के मूड में है. जयपुर में कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में मंत्रियों की ओर से तबादलों की मांग उठाई गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मामले में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

गाइडलाइन के तहत प्रक्रिया का होगा पालन: दरअसल, सरकार ने विभागीय स्तर पर किस तरह से तबादले किए जाएं, इसकी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. माना जा रहा है कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले गाइडलाइन बना कर किया जाएंगे. बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री कल्ला ने भी तबादले के लिए पॉलिसी बनाने की बात कही थी.

2 महीने का लगेगा वक्त: सूत्रों के अनुसार, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले की प्रकिया में करीब 2 महीने का वक्त लग सकता है. इससे पहले भी शिक्षा विभाग ने एक गाइडलाइन बनाई थी, लेकिन वो प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई. अब माना जा रहा है सरकार उसी में फेरबदल कर प्रक्रिया को फिर से शुरू कर सकती है.

पढ़ें: राजस्थान: 14 RAS अफसरों का तबादला, 8 APO अधिकारियों को मिली पोस्टिंग

पुराने ट्रांसफर के आवेदन का क्या होगा : शिक्षा विभाग में ट्रांसफर को लेकर करीब 84 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों ने आवेदन किया था. ये आवेदन तब किए गए थे, जब गोविंद सिंह डोटासरा राज्य के शिक्षा मंत्री थे. अब इन आवेदनों पर भी कल्ला विचार करेंगे और गाइडलाइन के तहत इन पर निर्णय किया जाएगा.

घर से दूर पोस्टिंग: दूसरे जिलों में नौकरी कर रहे शिक्षक अपने गृह जिले में ट्रांसफर करने का मांग कर चुके हैं. वहीं, इनके तबादले के लिए मंत्री और कई विधायकों ने भी सरकार से मांग की है.

बीकानेर. शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की मांग लंबे समय से की जा रही है. अब चुनावी साल में सरकार थर्ड ग्रेड शिक्षकों (Third Grade Teachers Transferred) के तबादले करने के मूड में है. जयपुर में कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में मंत्रियों की ओर से तबादलों की मांग उठाई गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मामले में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

गाइडलाइन के तहत प्रक्रिया का होगा पालन: दरअसल, सरकार ने विभागीय स्तर पर किस तरह से तबादले किए जाएं, इसकी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. माना जा रहा है कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले गाइडलाइन बना कर किया जाएंगे. बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री कल्ला ने भी तबादले के लिए पॉलिसी बनाने की बात कही थी.

2 महीने का लगेगा वक्त: सूत्रों के अनुसार, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले की प्रकिया में करीब 2 महीने का वक्त लग सकता है. इससे पहले भी शिक्षा विभाग ने एक गाइडलाइन बनाई थी, लेकिन वो प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई. अब माना जा रहा है सरकार उसी में फेरबदल कर प्रक्रिया को फिर से शुरू कर सकती है.

पढ़ें: राजस्थान: 14 RAS अफसरों का तबादला, 8 APO अधिकारियों को मिली पोस्टिंग

पुराने ट्रांसफर के आवेदन का क्या होगा : शिक्षा विभाग में ट्रांसफर को लेकर करीब 84 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों ने आवेदन किया था. ये आवेदन तब किए गए थे, जब गोविंद सिंह डोटासरा राज्य के शिक्षा मंत्री थे. अब इन आवेदनों पर भी कल्ला विचार करेंगे और गाइडलाइन के तहत इन पर निर्णय किया जाएगा.

घर से दूर पोस्टिंग: दूसरे जिलों में नौकरी कर रहे शिक्षक अपने गृह जिले में ट्रांसफर करने का मांग कर चुके हैं. वहीं, इनके तबादले के लिए मंत्री और कई विधायकों ने भी सरकार से मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.