बीकानेर. केंद्रीय बजट पेश होने के बाद लोगों ने इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने बजट को एक बार फिर लोगों को भ्रमित करने वाला बताया है. आम आदमी ने भी इस बजट को संतुलित बताते हुए महंगाई को लेकर आशंका जताई है.
कांग्रेस के देवेंद्र बिस्सा का कहना है कि बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. बल्कि सिर्फ हवाई बातें हैं और पहले भी धरातल पर कुछ भी सामने नहीं आया. लेकिन हवाई बातों के जरिए स्मार्ट सिटी और बुलेट ट्रेन चलाने की बात कही गई. ऐसा देखने में नहीं आ रहा है.
पढ़ें-पर्यटन उद्योग को खुश करने में विफल रहा बजट 2021 : विशेषज्ञ
वहीं बाजार से जुड़े विनय शर्मा का कहना था कि बजट के बाद शेयर बाजार में भी पॉजिटिव जो दिखाया है. सोने की सस्ते होने की संभावना है. सबके साथ प्राइवेटाइजेशन को लेकर बात सामने आ रही है. कुछ उत्पादों में बड़ी महंगाई के चलते आने वाले समय में महंगाई को नियंत्रण करने की चुनौती भी सरकार के सामने है. युवा धनपत ने कहा कि केवल घोषणा ही है धरातल पर कुछ नज़र नहीं आ रहा है.