ETV Bharat / state

बीकानेरः करंट लगने से नाबालिग की मौत का मामला, मुआवजे के आश्वासन के बाद धरना समाप्त

बीकानेर में शनिवार को करंट लगने से एक नाबालिग की मौत हो गई. मामले में रविवार को मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे धरना दे दिया. वहीं, मुआवजा देने के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया.

Minor dies due to electric shock,  Bikaner Police News
करंट लगने से नाबालिक की मौत का मामला
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:00 PM IST

बीकानेर. जिले के मान्याणा गांव स्थित जीएसएस पर शनिवार को करंट लगने से एक नाबालिग की मौत हो गई थी. नाबालिग की मौत के मामले में रविवार को तूल पकड़ लिया. रविवार को मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीबीएम परिसर स्थित मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया.

धरनार्थियों का नेतृत्व कर रहे माकपा नेता एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि मान्याणा जीएसएस पर कार्य करवाने वाले ठेकेदार ने नाबालिग को बहला-फुसला कर जोखिम भरा काम करने के लिए तैयार किया था. उन्होंने बताया कि ठेकेदार के बहकावे में आकर नाबालिग जीएसएस पर कार्य करने लगा. इस दौरान नाबालिग करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- बड़ी लापरवाही: विद्युत पोल की तारों में करंट से 10 गायों की मौत

बजरंग छींपा ने मांग की है कि मामले मे बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. बता दें कि इन्हीं मांगों को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीण मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे रहे.

मामले को बढ़ता देख बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की. जिसमें परिजनों को 7 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया.

बीकानेर. जिले के मान्याणा गांव स्थित जीएसएस पर शनिवार को करंट लगने से एक नाबालिग की मौत हो गई थी. नाबालिग की मौत के मामले में रविवार को तूल पकड़ लिया. रविवार को मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीबीएम परिसर स्थित मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया.

धरनार्थियों का नेतृत्व कर रहे माकपा नेता एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि मान्याणा जीएसएस पर कार्य करवाने वाले ठेकेदार ने नाबालिग को बहला-फुसला कर जोखिम भरा काम करने के लिए तैयार किया था. उन्होंने बताया कि ठेकेदार के बहकावे में आकर नाबालिग जीएसएस पर कार्य करने लगा. इस दौरान नाबालिग करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- बड़ी लापरवाही: विद्युत पोल की तारों में करंट से 10 गायों की मौत

बजरंग छींपा ने मांग की है कि मामले मे बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. बता दें कि इन्हीं मांगों को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीण मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे रहे.

मामले को बढ़ता देख बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की. जिसमें परिजनों को 7 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.