बीकानेर. शिक्षा के मंदिर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. कुछ दिन पहले एमपी कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक की ओर से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि शनिवार को फिर से एक सरकारी स्कूल में ऐसी ही दूसरी घटना हो गई.
छेड़छाड़ की ये पूरी घटना पाबूबारी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई है. इस घटना में स्कूल में पढ़ रहे छात्र ने अपनी ही सहपाठी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. जिसके बाद गुस्साई छात्रा ने छेड़छाड़ करने वाले छात्र को चांटा जड़ दिया. चांटा जड़ने से छात्र आक्रोशित हो गया. उसने घर जाकर अपने परिजनों को बताया. अपने बेटे की गलती को दरकिनार करते हुए छात्र के परिजन स्कूल पहुंच गए. इसके साथ ही छात्रा के परिजन भी स्कूल पहुंच गए.
पढ़ें- बीकानेर में आयोजित हुआ किसान संवाद, बताया गया किसान क्रेडिट कार्ड का महत्व
स्कूल प्रधानाचार्य की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच वार्ता करवाई गई. इसी बीच दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और जिसके कारण स्कूल अखाड़ा बन गया. मामले को बिगड़ता देख प्रधानाचार्य ने कोटगेट पुलिस थाने में इत्तला दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कोटगेट थाना प्रभारी प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत करवाया. लेकिन छात्रा के परिजन कोटगेट थाने पहुंच गए और उन्होंने मामला दर्ज करवा दिया. इस मामले में कोटगेट पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.