बीकानेर. कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद पान मसाला और गुटखा की बिक्री पर प्रशासन ने रोक लगा दी थी. जिसके बावजूद इनकी कालाबाजारी की शिकायत लगातार सामने आ रही हैं. जिसके तहत मंगलवार को बीकानेर में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने 3 कारोबारियों और नोखा में एक कारोबारी के यहां सर्वे किया.
इस सर्वे के दौरान अलग-अलग दल के रूप में विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया और पान मसाला कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर भी जांच पड़ताल की है. जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में महाकर्फ्यू के बावजूद भी पान मसाला कारोबारियों के प्रतिष्ठान को खुलवा कर रिकॉर्ड चेक किए और स्टॉक का मिलान किया.
ये पढ़ें- बीकानेरः कोरोना वॉरियर्स का थाली बजाकर किया गया स्वागत
झुंझुनू एनटीवी जन के सहायक आयुक्त राजकमल बिश्नोई के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में पान मसाला कारोबारियों के यहां अनियमितता मिलने की जानकारी सामने आई है. इसी के साथ एक व्यापारी के यहां डुप्लीकेट माल भी मिलने की बात सामने आ रही है. सर्वे की यह कार्रवाई मंगलवार दोपहर से शुरू हुई और देर रात तक जारी रही.