ETV Bharat / state

भय और असुरक्षा के बीच ये कोरोना वॉरियर्स निभा रहे अपनी जिम्मेदारी - special story on Scavenger

डॉक्टर और पुलिस के जवानों के साथ ही हमारे सफाईकर्मी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका समाज में निभा रहे हैं. इन कर्मचारियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. ये कोरोना वॉरियर्स भी इस जंग में हीरो की तरह ही काम कर रहे हैं.

बीकानेर की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज., rajasthan news, bikaner news in hindi
सफाईकर्मी निभा रहे कोरोना वॉरियर की भूमिका
author img

By

Published : May 14, 2020, 9:26 PM IST

बीकानेर. स्वच्छता इंसान के स्वास्थ्य के लिए हमेशा से ही जरूरी है और कोरोना काल में तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इस समय हर व्यक्ति और संगठन अपने स्तर पर कोरोना से लड़ने में अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं डॉक्टर और पुलिस के जवानों के साथ ही हमारे सफाईकर्मी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका समाज में निभा रहे हैं.

सफाईकर्मी निभा रहे कोरोना वॉरियर की भूमिका

सरकार ने की कर्मचारियों की सहायता

कोरोना के शुरुआती दौर में ही सफाई कर्मचारियों को लेकर सरकार भी गंभीर नजर आई और सीधे ही हर कर्मचारी के खाते में सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने खरीदने के लिए 1000 हजार रूपए डाल दिए गए. इस पहल के साथ ही बीकानेर में भी नगर निगम प्रशासन ने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध करवाएं. ताकि कर्मचारियों में किसी भी प्रकार से संक्रमण नहीं फैले.

बीकानेर की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज., rajasthan news, bikaner news in hindi
जोखिम से भरा होता है इनका काम

यह भी पढे़ं- SPECIAL: 'प्रवासी' बन रहे पाली के लिए बड़ा खतरा, लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

दरअसल, बीकानेर नगर निगम में कुल 80 वार्ड हैं और सफाई कर्मचारियों की संख्या 1491 है. ऐसे में सभी सफाई कर्मचारियों की हर दिन दी गई ड्यूटी के चलते ही शहर साफ रहता है. कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए हर व्यक्ति अपना ध्यान रख रहा है. लेकिन सफाई कर्मचारी बिना डर अपने काम के प्रति समर्पित होकर कोरोना संक्रमण के खतरे की जद में आकर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.

शुरूआत में होती थी चिंता

सफाई कर्मचारी सुनील और कमल कहते हैं कि हम पूरी सुरक्षा के साथ अपना काम पहले की तरह कर रहे हैं. हालांकि शुरुआत में डर लगा था. लेकिन पर्याप्त सुरक्षा मास्क दस्ताने और सैनिटाइजर साथ में रखते हैं और लगातार काम कर रहे हैं.

बीकानेर की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज., rajasthan news, bikaner news in hindi
सड़क से कचरे को उठाता हुआ कर्मचारी

वहीं सफाई निरीक्षक गजराज और नवरतन कहते हैं कि हर कर्मचारी का ध्यान रखा जा रहा है और ड्यूटी से जाने के बाद उन्हें घर जाकर सीधे नहाने और सैनिटाइज होकर ही घर में किसी के संपर्क में आने की सलाह भी लगातार दी जा रही है. साथ ही ड्यूटी के दौरान उन्हें मास्क और दस्ताने पहनने को भी कहा जा रहा है. ताकि किसी भी वस्तु कचरे के सीधे हाथ नहीं लगाएं.

सफाईकर्मियों को बरतने चाहिए पूरे एहतियात

अनीता बाई अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अबरार पंवार कहते हैं कि कोरोना से बचाव जरूरी है. इसके लिए पूरा एहतियात बरतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी सीधे संक्रमण के खतरे के निकट हैं. किसी भी वस्तु या कचरे को किसने गिराया है. किसने छुआ है. किसके हाथ से निकला है. इस बात की किसी को कोई जानकारी नहीं है. सफाई कर्मचारी सीधे उस कचरे तक पहुंचते हैं. ऐसे में सावधानी जरूरी है और आने वाले समय में भी पूरी सावधानी के साथ मास्क सैनिटाइजर और दस्तानों का प्रयोग उन्हें लगातार करना चाहिए.

यह भी पढे़ं- SPECIAL: इन कोरोना वॉरियर्स को खुद की फिक्र नहीं, प्रवासियों को घर तक पहुंचाने का है जुनून..

नगर निगम की महापौर सुशील कंवर राजपुरोहित कहती है कि निगम में पंद्रह सौ कर्मचारी हैं और सभी कोरोना काल में लगातार ड्यूटी दे रहे हैं. हर रोज मॉनिटरिंग करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर की कमी नहीं हो, इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही हर रोज फीडबैक भी लिया जाता है.

वहीं महिला सफाई कर्मचारियों को भी अलग से किट दी गई है. जिसमें सेनेटरी पैड भी शामिल है. इसके अलावा लगातार ड्यूटी पर मौजूद सफाई कर्मचारियों में भी संक्रमण का खतरा है. ऐसे में इनके स्वास्थ्य की जांच स्क्रीनिंग और कोरोना टेस्ट के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.

बीकानेर. स्वच्छता इंसान के स्वास्थ्य के लिए हमेशा से ही जरूरी है और कोरोना काल में तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इस समय हर व्यक्ति और संगठन अपने स्तर पर कोरोना से लड़ने में अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं डॉक्टर और पुलिस के जवानों के साथ ही हमारे सफाईकर्मी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका समाज में निभा रहे हैं.

सफाईकर्मी निभा रहे कोरोना वॉरियर की भूमिका

सरकार ने की कर्मचारियों की सहायता

कोरोना के शुरुआती दौर में ही सफाई कर्मचारियों को लेकर सरकार भी गंभीर नजर आई और सीधे ही हर कर्मचारी के खाते में सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने खरीदने के लिए 1000 हजार रूपए डाल दिए गए. इस पहल के साथ ही बीकानेर में भी नगर निगम प्रशासन ने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध करवाएं. ताकि कर्मचारियों में किसी भी प्रकार से संक्रमण नहीं फैले.

बीकानेर की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज., rajasthan news, bikaner news in hindi
जोखिम से भरा होता है इनका काम

यह भी पढे़ं- SPECIAL: 'प्रवासी' बन रहे पाली के लिए बड़ा खतरा, लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

दरअसल, बीकानेर नगर निगम में कुल 80 वार्ड हैं और सफाई कर्मचारियों की संख्या 1491 है. ऐसे में सभी सफाई कर्मचारियों की हर दिन दी गई ड्यूटी के चलते ही शहर साफ रहता है. कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए हर व्यक्ति अपना ध्यान रख रहा है. लेकिन सफाई कर्मचारी बिना डर अपने काम के प्रति समर्पित होकर कोरोना संक्रमण के खतरे की जद में आकर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.

शुरूआत में होती थी चिंता

सफाई कर्मचारी सुनील और कमल कहते हैं कि हम पूरी सुरक्षा के साथ अपना काम पहले की तरह कर रहे हैं. हालांकि शुरुआत में डर लगा था. लेकिन पर्याप्त सुरक्षा मास्क दस्ताने और सैनिटाइजर साथ में रखते हैं और लगातार काम कर रहे हैं.

बीकानेर की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज., rajasthan news, bikaner news in hindi
सड़क से कचरे को उठाता हुआ कर्मचारी

वहीं सफाई निरीक्षक गजराज और नवरतन कहते हैं कि हर कर्मचारी का ध्यान रखा जा रहा है और ड्यूटी से जाने के बाद उन्हें घर जाकर सीधे नहाने और सैनिटाइज होकर ही घर में किसी के संपर्क में आने की सलाह भी लगातार दी जा रही है. साथ ही ड्यूटी के दौरान उन्हें मास्क और दस्ताने पहनने को भी कहा जा रहा है. ताकि किसी भी वस्तु कचरे के सीधे हाथ नहीं लगाएं.

सफाईकर्मियों को बरतने चाहिए पूरे एहतियात

अनीता बाई अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अबरार पंवार कहते हैं कि कोरोना से बचाव जरूरी है. इसके लिए पूरा एहतियात बरतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी सीधे संक्रमण के खतरे के निकट हैं. किसी भी वस्तु या कचरे को किसने गिराया है. किसने छुआ है. किसके हाथ से निकला है. इस बात की किसी को कोई जानकारी नहीं है. सफाई कर्मचारी सीधे उस कचरे तक पहुंचते हैं. ऐसे में सावधानी जरूरी है और आने वाले समय में भी पूरी सावधानी के साथ मास्क सैनिटाइजर और दस्तानों का प्रयोग उन्हें लगातार करना चाहिए.

यह भी पढे़ं- SPECIAL: इन कोरोना वॉरियर्स को खुद की फिक्र नहीं, प्रवासियों को घर तक पहुंचाने का है जुनून..

नगर निगम की महापौर सुशील कंवर राजपुरोहित कहती है कि निगम में पंद्रह सौ कर्मचारी हैं और सभी कोरोना काल में लगातार ड्यूटी दे रहे हैं. हर रोज मॉनिटरिंग करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर की कमी नहीं हो, इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही हर रोज फीडबैक भी लिया जाता है.

वहीं महिला सफाई कर्मचारियों को भी अलग से किट दी गई है. जिसमें सेनेटरी पैड भी शामिल है. इसके अलावा लगातार ड्यूटी पर मौजूद सफाई कर्मचारियों में भी संक्रमण का खतरा है. ऐसे में इनके स्वास्थ्य की जांच स्क्रीनिंग और कोरोना टेस्ट के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.