बीकानेर. महाजन थाना क्षेत्र के अरजनसर गांव में नहर के किनारे एक खेत में कुछ बदमाशों के छिपे होने की ग्रामीणों से मिली पुलिस को सूचना के बाद पुलिस की ओर से रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अभी तक कई 14 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं सुबह पुलिस ने बीकानेर से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया है और अब खेतों में तलाशी ली जा रही है.
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को खेत में काम कर रही महिला ने खेत में संदिग्ध लोगों को देखा. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. जिसके बाद महाजन थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और इस दौरान पुलिस ने खेत से सड़क के रास्तों पर डेरा डाल दिया. पुलिस रात भर सर्च ऑपरेशन चलाती रही और इस दौरान आसपास के थानों की टीम भी मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें. चूरू: अंतरराज्यीय गिरोह के दो नकबजन चढ़े पुलिस के हत्थे, कुछ यूं करते थे रेकी
वहीं रात को अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों के भागे जाने की बात भी कही जा रही है. हालांकि, पुलिस ने रात को ही मौके पर जनरेटर चलाकर लाइट के सहारे खेतों में सर्च किया और अब अलसुबह बीकानेर से डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि बदमाश तीन से चार की संख्या में थे और उनके पास हथियार भी थे. ऐसे में पुलिस ने सावधानी रखते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया. फिलहाल, पुलिस के हाथ खाली बताए जा रहे हैं.