बीकानेर. श्रीगंगानगर रोड पर बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के पास शुक्रवार को स्विफ्ट कार और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की जाएगी. वहीं, घटना के बाद से कार चालक फरार है.
मजदूरी करने आ रहे थे बीकानेर : बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को खारा औद्योगिक क्षेत्र से सामने से बाइक पर सवार तीन लोग, बीकानेर मजदूरी करने के लिए आ रहे थे. श्रीगंगानगर रोड पर पेट्रोल पंप से बाहर निकलते समय आमने-सामने बाइक और कार की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें. Road Accident In Barmer : पैदल घर जा रहे मजदूर को निजी बस ने कुचला, मौत
कार चालक मौके से फरार : सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है. घटना को लेकर परिजनों को सूचना दी गई है और उनके आने के बाद ही अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.