ETV Bharat / state

Rajendra Rathore In Bikaner: REET पर किया सवाल तो पूर्व चिकित्सा मंत्री को आई 'सरकार की सेहत' याद! - BJP demands CBI Probe In Reet Leak

रीट लिक्स की (REET Paper Leak Row) चर्चा चौतरफा है. सियासी तूफान मचा है. सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा अपने अपने तर्क गढ़ रहे हैं. इस बीच उप नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ को सरकार की सेहत सता रही है. बीकानेर में ईटीवी से बात की तो अपनी फिक्र जाहिर कर दी.

Rajendra Rathore In Bikaner
गहलोत सरकार की सेहत का है सवाल!
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 4:05 PM IST

बीकानेर. रीट परीक्षा लिक्स (REET Paper Leak Row) को लेकर प्रदेश सरकार ने दबाव में ही सही लेवल 2 की परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया. समझा गया कि सियासी तूफान थम जाएगा. लेकिन विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा (Congress Vs BJP) हुआ है. सीबीआई जांच (BJP demands CBI Probe In Reet Leak) की मांग लगातार सड़क से सदन तक उठा रहा है. अब उप नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व चिकित्सा मंत्री ने इसी मामले में राज्य सरकार को नसीहत दी है. सेहत की फिक्र करने की सलाह उन्होंने बीकानेर दौरे के दौरान दी.

गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर आए राठौड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यह सरकार की सेहत के लिए अच्छा है कि 'रीट की चीट' की सीबीआई से जांच हो जाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस मामले में लोगों की गिरफ्तारी हुई है और बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त किया गया है और राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोग संदिग्ध हैं उससे साफ है कि सरकार में बैठे लोगों तक भी इनके साथ जुड़े हुए हैं.

पूर्व चिकित्सा मंत्री को है कांग्रेस की चिंता

पढ़ें- Protest By BJP In Rajasthan Assembly: जारी रहेगा सड़क से सदन तक भाजपा का विरोध, राठौड़ बोले- घुटनों के बल चलने को मजबूर होगी सरकार

ये भी पढ़ें- पेपर आउट करने वालों की संपत्ति जब्त होगी, 10 साल तक की सजा के प्रावधान वाला बिल लाएगी गहलोत सरकार

पढ़ें- Budget Session 3rd Day: राजस्थान विधानसभा में आज भी जारी रहेगा विपक्ष का हंगामा, प्रश्नकाल में उठेंगे कई मुद्दे

राठौड़ ने कहा कि लेवल वन की परीक्षा को हम स्थगित करने की बात नहीं कर रहे बल्कि हमारी मांग है कि सीबीआई से जांच हो. जिससे सारा सच सामने आ जाए क्योंकि स्ट्रांग रूम में दोनों पेपर रखे हुए थे. यह संभव नहीं है कि व्यक्ति एक ही परीक्षा का पेपर चुराए.

मुख्यमंत्री के पद बढ़ाने के फैसले को लेकर आज उन्होंने कहा कि हमने इसका स्वागत किया है लेकिन सीबीआई जांच की मांग अलग है. परीक्षा में पद बढ़ाने की बात अलग है. दोहराया कि जल्द से जल्द नई भर्ती हो और लोगों को नौकरियां मिले लेकिन सीबीआई की जांच भी हो.

ये भी पढ़ें- Khachariyawas Targeted BJP : भाजपा ने तो महात्मा गांधी की शर्म नहीं की और अपनी पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को भी नहीं छोड़ा...

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग के नकल के मामले में खुद के संलिप्त नहीं होने और साबित होने पर इस्तीफा देने की बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर गर्ग में दम है तो सीबीआई जांच की मांग भी खुद ही कर दें.

बीकानेर. रीट परीक्षा लिक्स (REET Paper Leak Row) को लेकर प्रदेश सरकार ने दबाव में ही सही लेवल 2 की परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया. समझा गया कि सियासी तूफान थम जाएगा. लेकिन विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा (Congress Vs BJP) हुआ है. सीबीआई जांच (BJP demands CBI Probe In Reet Leak) की मांग लगातार सड़क से सदन तक उठा रहा है. अब उप नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व चिकित्सा मंत्री ने इसी मामले में राज्य सरकार को नसीहत दी है. सेहत की फिक्र करने की सलाह उन्होंने बीकानेर दौरे के दौरान दी.

गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर आए राठौड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यह सरकार की सेहत के लिए अच्छा है कि 'रीट की चीट' की सीबीआई से जांच हो जाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस मामले में लोगों की गिरफ्तारी हुई है और बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त किया गया है और राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोग संदिग्ध हैं उससे साफ है कि सरकार में बैठे लोगों तक भी इनके साथ जुड़े हुए हैं.

पूर्व चिकित्सा मंत्री को है कांग्रेस की चिंता

पढ़ें- Protest By BJP In Rajasthan Assembly: जारी रहेगा सड़क से सदन तक भाजपा का विरोध, राठौड़ बोले- घुटनों के बल चलने को मजबूर होगी सरकार

ये भी पढ़ें- पेपर आउट करने वालों की संपत्ति जब्त होगी, 10 साल तक की सजा के प्रावधान वाला बिल लाएगी गहलोत सरकार

पढ़ें- Budget Session 3rd Day: राजस्थान विधानसभा में आज भी जारी रहेगा विपक्ष का हंगामा, प्रश्नकाल में उठेंगे कई मुद्दे

राठौड़ ने कहा कि लेवल वन की परीक्षा को हम स्थगित करने की बात नहीं कर रहे बल्कि हमारी मांग है कि सीबीआई से जांच हो. जिससे सारा सच सामने आ जाए क्योंकि स्ट्रांग रूम में दोनों पेपर रखे हुए थे. यह संभव नहीं है कि व्यक्ति एक ही परीक्षा का पेपर चुराए.

मुख्यमंत्री के पद बढ़ाने के फैसले को लेकर आज उन्होंने कहा कि हमने इसका स्वागत किया है लेकिन सीबीआई जांच की मांग अलग है. परीक्षा में पद बढ़ाने की बात अलग है. दोहराया कि जल्द से जल्द नई भर्ती हो और लोगों को नौकरियां मिले लेकिन सीबीआई की जांच भी हो.

ये भी पढ़ें- Khachariyawas Targeted BJP : भाजपा ने तो महात्मा गांधी की शर्म नहीं की और अपनी पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को भी नहीं छोड़ा...

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग के नकल के मामले में खुद के संलिप्त नहीं होने और साबित होने पर इस्तीफा देने की बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर गर्ग में दम है तो सीबीआई जांच की मांग भी खुद ही कर दें.

Last Updated : Feb 17, 2022, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.