बीकानेर. राजस्थान में जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियां होने की संभावनाएं तेज हो गई हैं. इसमें कांग्रेस के प्रमुख नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. डूडी की दो दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लंबी मंत्रणा हुई है.
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में आने वाले समय में प्रदेश में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में भागीदारी के साथ सरकार और संगठन के कामकाज को लेकर भी चर्चा हुई है. बता दें कि रामेश्वर डूडी पिछले 5 साल तक नेता प्रतिपक्ष रहे हैं. साथ ही सदन में तत्कालीन सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में डूडी नोखा से अप्रत्याशित रूप से चुनाव हार गए. उसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में भी उनको नागौर और सीकर में से एक जगह से टिकट देने की मांग उठी थी. वहीं, हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान के राज्यसभा चुनाव में भी डूडी को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर उनके समर्थकों ने कैंपेन चलाया था.
यह भी पढ़ें. ऐसा क्या हुआ कि ट्वीट कर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत से मांगा समर्थन...?
अब जब सरकार के डेढ़ साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है और राज्यसभा चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं, ऐसे में राजनीतिक नियुक्तियों की आहट भी तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि इन नियुक्तियों में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा.
उसमें जातिगत समीकरणों के मापदंड के साथ ही सोशल इंजीनियर का फार्मूला भी अपनाया जाएगा. इस लिहाज से प्रदेश में पूर्व नेता प्रतिपक्ष की जातिगत पकड़ को ध्यान में रखते हुए डूडी को भी बड़ी राजनीतिक जिम्मेदारी दिए जाने की बात सामने आ रही है.