बीकानेर. विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिन तक प्रचार में जुटे प्रत्याशी भी अब लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग को लेकर लोगों तक अंतिम प्रयास करते नजर आ रहे हैं. प्रत्याशी मुहूर्त के हिसाब से वोट डालते नजर आए. बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस के प्रत्याशी बीडी कल्ला ने अपने परिवार के साथ महेश सदन बूथ पर मतदान किया.
मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कल्ला ने कहा कि यह मेरे राजनीतिक जीवन का अंतिम चुनाव है और मुझे बीकानेर की जनता पर भरोसा है. विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात करते हुए कल्ला ने कहा कि 43 साल बीकानेर की जनता के बीच मैंने बिताया है. उन्होंने कहा कि मैं यहां से नौ चुनाव लड़ चुका हूं ये मेरा दसवां और आखिरी चुनाव है. उन्होंन कहा कि मेरा प्रयास है कि जो काम बीकानेर के विकास में अधूरा रह गया है उसको मैं 5 सालों में पूरा करूंगा.
पढ़ें:हाथों में मेहंदी रचाए पोलिंग बूथ पर पहुंची ये लड़की, शादी से पहले किया मतदान और कह दी बड़ी बात
योजनाओं के दम पर माहौल: कल्ला ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के दम पर माहौल होने की बात करते हुए कहा कि सब जगह सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा है. उन्होंने कहा कि यह मेरा दसवां चुनाव है और मुझे भरोसा है कि विकास के कामों के दम पर बीकानेर की जनता मुझे आशीर्वाद देगी. कल्ला ने कहा यदि बीकानेर की जनता भरोसा मुझ पर भरोसा जताती है तो इन पांच सालों में वह सारे काम पूरे करूंगा जो पेंडिंग है. जिसमें रेलवे फाटक की समस्या हो या दूसरी समस्या है.