ETV Bharat / state

प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, सिद्धि कुमारी बोलीं- बीकानेर का विकास करना पहली प्राथमिकता - Rajasthan Hindi News

राजस्थान का चुनावी मिजाज पूरे परवान पर है.सभी सियासी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. नामांकन के पांचवें दिन बीकानेर में बीजेपी के दोनों कैंडिडेट सिद्धिकुमारी और जेठानंद ने अपना नामांकन दाखिल किया.

Rajasthan assembly Election 2023
राजस्थान का रण
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 6:35 PM IST

बीकानेर/जयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के नामांकन भरने का काम भी तेज होता जा रहा है. शुक्रवार को बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की मौजूदगी में अपने प्रस्तावकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया.

सिद्धिकुमारी ने नामांकन किया दाखिल: बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया. सिद्धिकुमारी रतन बिहारी पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंची और इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी उनके साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिद्धि कुमारी ने कहा कि बीकानेर में विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सूरसागर और बीकानेर की सीवरेज लाइन की समस्या का निदान जल्द से जल्द करेंगे.

पढ़ें:प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, कालीचरण सराफ बोले- अर्चना शर्मा ने मिनी मुख्यमंत्री के रूप में काम करके भ्रष्टाचार किया

कल्ला ने फिर मुहूर्त में भरा नामांकन: उधर, एक दिन पहले नामांकन दाखिल कर चुके बीकानेर पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला ने शुक्रवार को नामांकन का एक सेट और दाखिल किया. दोबारा नामांकन दाखिल करने को लेकर कल्ला ने कहा कि कहा कि मुहूर्त के हिसाब से उन्होंने एक और नामांकन दाखिल किया है. बीकानेर पूर्व से कांग्रेस के प्रत्याशी यशपाल गहलोत शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस सीट पर यशपाल के सामने बीजेपी की सिद्धिकुमारी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं.

कोलायत में कांग्रेस-भाजपा कैंडिडेट ने भरा पर्चा: कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने अपना पर्चा दाखिल किया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. उधर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने भी डमी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. भाजपा ने भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन भाटी ने डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. बताया यह भी जा रहा है कि भाटी खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन पार्टी ने उम्र का क्राइटेरिया तय करते हुए उनको टिकट नहीं देकर उनकी पुत्रवधू को टिकट दिया है.

पढ़ें:डीग में गरजे सीएम गहलोत, बोले- सरकार गिराने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है केंद्र

गोविंद मेघवाल और बिहारी लाल ने भरा नामांकन: खाजूवाला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में गोविंद मेघवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, नोखा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई ने अपना पर्चा दाखिल किया. नोखा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कन्हैयालाल झंवर ने भी अपना नामांकन शुक्रवार को दाखिल किया.

नामांकन का पांचवां दिन: जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शुक्रवार को बड़ी संख्या में सियासी दलों के और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल दिए. बगरू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया वहीं कांग्रेस से बागी होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए उमरदराज ने भी आदर्श नगर विधानसभा सीट से अपना नॉमिनेशन फाइल किया. बता दें कि उमरदराज कांग्रेस के नेता रहे हैं लेकिन रफीक खान को टिकट देने से वे नाराज हो गए और अब उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. विद्याधर नगर विधानसभा सीट से संजय बियानी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

बीकानेर/जयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के नामांकन भरने का काम भी तेज होता जा रहा है. शुक्रवार को बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की मौजूदगी में अपने प्रस्तावकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया.

सिद्धिकुमारी ने नामांकन किया दाखिल: बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया. सिद्धिकुमारी रतन बिहारी पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंची और इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी उनके साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिद्धि कुमारी ने कहा कि बीकानेर में विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सूरसागर और बीकानेर की सीवरेज लाइन की समस्या का निदान जल्द से जल्द करेंगे.

पढ़ें:प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, कालीचरण सराफ बोले- अर्चना शर्मा ने मिनी मुख्यमंत्री के रूप में काम करके भ्रष्टाचार किया

कल्ला ने फिर मुहूर्त में भरा नामांकन: उधर, एक दिन पहले नामांकन दाखिल कर चुके बीकानेर पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला ने शुक्रवार को नामांकन का एक सेट और दाखिल किया. दोबारा नामांकन दाखिल करने को लेकर कल्ला ने कहा कि कहा कि मुहूर्त के हिसाब से उन्होंने एक और नामांकन दाखिल किया है. बीकानेर पूर्व से कांग्रेस के प्रत्याशी यशपाल गहलोत शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस सीट पर यशपाल के सामने बीजेपी की सिद्धिकुमारी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं.

कोलायत में कांग्रेस-भाजपा कैंडिडेट ने भरा पर्चा: कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने अपना पर्चा दाखिल किया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. उधर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने भी डमी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. भाजपा ने भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन भाटी ने डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. बताया यह भी जा रहा है कि भाटी खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन पार्टी ने उम्र का क्राइटेरिया तय करते हुए उनको टिकट नहीं देकर उनकी पुत्रवधू को टिकट दिया है.

पढ़ें:डीग में गरजे सीएम गहलोत, बोले- सरकार गिराने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है केंद्र

गोविंद मेघवाल और बिहारी लाल ने भरा नामांकन: खाजूवाला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में गोविंद मेघवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, नोखा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई ने अपना पर्चा दाखिल किया. नोखा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कन्हैयालाल झंवर ने भी अपना नामांकन शुक्रवार को दाखिल किया.

नामांकन का पांचवां दिन: जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शुक्रवार को बड़ी संख्या में सियासी दलों के और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल दिए. बगरू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया वहीं कांग्रेस से बागी होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए उमरदराज ने भी आदर्श नगर विधानसभा सीट से अपना नॉमिनेशन फाइल किया. बता दें कि उमरदराज कांग्रेस के नेता रहे हैं लेकिन रफीक खान को टिकट देने से वे नाराज हो गए और अब उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. विद्याधर नगर विधानसभा सीट से संजय बियानी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.