बीकानेर. कांग्रेस सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रचार को लेकर चुनाव में आम जनता तक पहुंचने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के सचिव रामनिवास कूकना ने गुरुवार को जन संवाद यात्रा शुरू करने की तैयारी की. गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद जन संवाद यात्रा को शुरू करने से पहले ही विवाद देखने में आया. पुलिस ने यात्रा नहीं निकालने की बात कही और गाड़ियों से बैनर पोस्टर हटवाए.
दरअसल यात्रा शुरू होने से पहले ही वहां पुलिस पहुंच गई और आचार संहिता के उल्लंघन की बात कही. यात्रा में शामिल गाड़ियों पर सरकार की योजनाओं के पोस्टर लगे हुए थे और आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए पुलिस ने यात्रा नहीं निकलने की बात कही. हालांकि इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास ने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि वे इस बारे में प्रशासन के पास गए थे. प्रशासन की ओर से ही उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि नामांकन के बाद इस तरह की यात्रा का खर्च प्रत्याशी के खर्चे में जुड़ता है. लेकिन अभी तक कोई प्रत्याशी तय नहीं हुआ है और ना ही वे खुद कोई चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान बहस के बाद कूकना ने गाड़ियों पर लगे पोस्टर हटाने की बात मान ली.
निकलेगी यात्रा: रामनिवास कूकना ने कहा कि जन संवाद यात्रा तो अपने तय समय पर जरूर निकलेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उन्होंने कोई उल्लंघन नहीं किया है और ना ही वे कोई चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्हें लगा कि मुख्यमंत्री की योजनाओं से आमजन को फायदा हुआ है और कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते जिले की सातों विधानसभा में गांव और मोहल्ला तक पहुंचकर लोगों से संवाद करते हुए इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे.