बीकानेर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री और बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला ने भाजपा के हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर पलटवार किया है. बीकानेर शहर कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कल्ला ने भाजपा नेताओं और भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास को हिंदुत्व के मुद्दे पर शास्त्रार्थ की चुनौती दे डाली. कल्ला ने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व की बात करने वाले पहले इसकी परिभाषा ढंग से बताएं. हिंदू और हिंदुत्व के साथ ही धर्म की क्या परिभाषा है यह बीजेपी के लोगों को पता नहीं है.
धर्म क्या है इसकी व्याख्या जरूरी : कल्ला ने धर्म सम्राट करपात्री महाराज का जिक्र करते हुए कहा कि धर्म की बातें करने वाले पहले इसकी व्याख्या को समझें. हिंदू और हिंदुत्व की बात केवल किताबी नहीं होनी चाहिए. दरअसल, बीकानेर में प्रत्याशियों की ओर से हिंदू धर्म स्थलों से जुड़ी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर प्रचार में जारी किए जा रहे हैं. इसी को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कल्ला ने यह बात कही.
सरकार की योजनाएं बेजोड़ : उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में सरकार की योजनाओं पर धरातल पर काम हुआ है. इन योजनाओं से आमजन को लाभ हुआ है. हमारी सरकार की कोशिश है कि दूरस्थ गांव में बैठे व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और विकास के नाम पर ही हम दोबारा राजस्थान में सरकार रिपीट करेंगे. केंद्र सरकार केवल जुमले दे रही है और दो लोग मिलकर पूरी सरकार चला रहे हैं.