बीकानेर. भाजपा ने रविवार को एक बड़ा उलट फेर करते हुए बीकानेर की कोलायत सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर के बदले उनके बेटे अंशुमान सिंह भाटी को उम्मीदवार बनाया है. टिकट की घोषणा होने के बाद अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और कोलायत की जनता हमारे साथ है. हम फिर से कमल के फूल को खिलाएंगे. जनता सबसे बड़ी शक्ति है.
जनता निपटेगी हर चुनौती से : कोलायत के सामने चुनौतियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. कोलायत की जनता और कार्यकर्ता 5 सालों में लूट की छूट से त्रस्त हो चुकी है. इस बार के चुनाव में कोलायत से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का काम जनता करेगी और जनता ने इसको लेकर मानस बना लिया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब तक घोषित प्रत्याशियों में केवल कोलायत सीट पर ही पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है. खास बात है पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की सहमति से हुए बदलाव के बाद अब भाटी समर्थक खुश हैं.
भाटी के आगे भाजपा बैकफुट पर : 2 दिन पहले अंशुमान सिंह की मां पूनम कंवर के उम्मीदवार टिकट घोषित होने के बाद कार्यकर्ता उत्साहित नहीं थे, क्योंकि पूर्व मंत्री भाटी इस पर सहमत नहीं थे. उन्होंने डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर दिया था, लेकिन पार्टी आलाकमान की नजर कोलायत पर थी. ऐसे में भाटी और शीर्ष नेतृत्व के बीच वार्ता होने की बात भी सामने आई, जहां भाटी ने अपनी बात रखी और अंशुमान सिंह के नाम पर सहमति बनी. अब पूनम कंवर के पुत्र और देवीसिंह भाटी के पौत्र को टिकट मिलने पर उनके आवास बसंतपुर हाउस पर समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था.