बीकानेर. नर्सिंग कर्मी काफी समय से प्रदेश में 6557 पदों पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. लंबे संघर्ष के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते उन्हें बार-बार आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. 6557 नर्सिंग कर्मियों का दस्तावेज सत्यापन हो जाने के बावजूद प्रशासन की तरफ से नियुक्ति की बजाए सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.
प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष मुकेश दुबे ने बताया की राज्य सरकार की ओर से 6557 नर्सेज का दस्तावेज सत्यापन हो चुका है. इसके बावजूद अभी तक नियुक्ति नहीं दी जा रही है. जिसके चलते नर्सिंग कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है. नियुक्ति में देरी के विरोध स्वरूप आज राजस्थान के सभी जिला कलेक्टरों को नर्सिंग कर्मियों द्वारा ज्ञापन सौंपा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- भारत बचाओ रैली नहीं, राजस्थान बचाओ पर मुख्यमंत्री गहलोत ध्यान देंः सुमन शर्मा
'सेव मदर सेव मदर प्लेनेट' सेमिनार :
बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग की ओर से दो दिवसीय सेमिनार 'सेव मदर सेव मदर प्लेनेट' का आयोजन 14 व 15 दिसंबर को किया जाएगा. जिसमें देश भर के करीब 400 प्रसूति रोग विशेषज्ञ शिरकत करेंगे.
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एच एस कुमार ने बताया कि इस सेमिनार में सुरक्षित मातृत्व कृत्रिम गर्भाधान ऑपरेशन की दूरबीन पद्धति के बारे में चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही अनेक विषयों पर कई सत्रों में चर्चा की जाएगी. इस क्षेत्र में हाल ही के दिनों में हुए 60 शोध पत्रों का वाचन और 15 वीडियो भी दिखाई जाएंगे. पहले सत्र में मातृत्व मृत्यु दर को कैसे कम किया जाए व इसमें आ रही चुनौतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कोटाः शराब पार्टी के बाद झगड़ा, ACB के कांस्टेबल पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
इस सेमिनार में इस क्षेत्र में हाल ही के दिनों में हुए शोध के बारे में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर जूनियर डॉक्टरों के साथ साझा करेंगे. इस दौरान प्रसव की शल्य क्रिया, कृत्रिम गर्भाधान, दूरबीन पद्धति, गर्भाशय कैंसर, इडोमेट्रीयोसिस, रजोनिवृत्ति, स्तन कैंसर, जैसे विषयों पर हाल के दिनों में हुए शोध व नई तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. 2 दिनों तक चलने वाली इस सेमिनार का उद्घाटन संबित सोम गिरी जी महाराज करेंगे. जबकि बतौर अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एच एस कुमार मौजूद रहेंगे.