ETV Bharat / state

रामगढ़ की जनता आतंकित, यहां एक परिवार का ठेका अब नहीं चलने देगी जनता- मदन दिलावर

प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अलवर के रामगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि यहां अपराध से जनता आतंकित है.

Rajasthan By Election 2024
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रामगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे (Photo ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

अलवर: प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोप लगाया कि रामगढ़ क्षेत्र की जनता आतंकित है. यहां साइबर क्राइम, साइबर लूट, गौ तस्करी व हत्या सहित अनेक घटनाएं होती है. यहां एक परिवार का ठेका हो गया है. रामगढ़ में कभी पत्नी, कभी पति तो कभी बेटा ही विधायक बनेगा. अब रामगढ़ की आतंकित जनता इससे पिंड छुड़ाना चाहती है. रामगढ़ में चुनाव प्रचार करने आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अलवर में एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने उपचुनाव में सभी सात सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया. दिलावर ने कांग्रेस को आतंकवादी को संरक्षण देने वालों से सम्बन्ध रखने वाली पार्टी बताया. जनता नहीं चाहती कि देश के साथ अन्याय करने वाले लोग जीते. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है, कांग्रेस की तरह भाजपा की कथनी और करनी में फर्क नहीं होता.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रामगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे (Video ETV Bharat Alwar)

पढ़ें: सात सीटों पर संग्राम: डोटासरा की आज रामगढ़ में सभा, अगले दो दिन खींवसर, चौरासी और सलूंबर में भरेंगे हुंकार

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है, लेकिन कांग्रेस के लोग आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं, इसलिए उन्हें विकास दिखाई नहीं देता. कांग्रेस ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए, लेकिन भवन व शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में हैं. उन्होंने दावा कि भाजपा सरकार ने 11 महीने के कार्यकाल में अपने संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए.

बच्चों को यूनिफार्म व स्वेटर मिलेंगे: शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को सरकार सीएसआर फंड से यूनिफार्म दिलाएगी. साथ ही प्रयास रहेगा कि बच्चों को सर्दी में पहनने के लिए जर्सी भी मिले और जूते भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

अलवर: प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोप लगाया कि रामगढ़ क्षेत्र की जनता आतंकित है. यहां साइबर क्राइम, साइबर लूट, गौ तस्करी व हत्या सहित अनेक घटनाएं होती है. यहां एक परिवार का ठेका हो गया है. रामगढ़ में कभी पत्नी, कभी पति तो कभी बेटा ही विधायक बनेगा. अब रामगढ़ की आतंकित जनता इससे पिंड छुड़ाना चाहती है. रामगढ़ में चुनाव प्रचार करने आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अलवर में एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने उपचुनाव में सभी सात सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया. दिलावर ने कांग्रेस को आतंकवादी को संरक्षण देने वालों से सम्बन्ध रखने वाली पार्टी बताया. जनता नहीं चाहती कि देश के साथ अन्याय करने वाले लोग जीते. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है, कांग्रेस की तरह भाजपा की कथनी और करनी में फर्क नहीं होता.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रामगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे (Video ETV Bharat Alwar)

पढ़ें: सात सीटों पर संग्राम: डोटासरा की आज रामगढ़ में सभा, अगले दो दिन खींवसर, चौरासी और सलूंबर में भरेंगे हुंकार

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है, लेकिन कांग्रेस के लोग आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं, इसलिए उन्हें विकास दिखाई नहीं देता. कांग्रेस ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए, लेकिन भवन व शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में हैं. उन्होंने दावा कि भाजपा सरकार ने 11 महीने के कार्यकाल में अपने संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए.

बच्चों को यूनिफार्म व स्वेटर मिलेंगे: शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को सरकार सीएसआर फंड से यूनिफार्म दिलाएगी. साथ ही प्रयास रहेगा कि बच्चों को सर्दी में पहनने के लिए जर्सी भी मिले और जूते भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.