बीकानेर. शिक्षा विभाग में दो दिन पहले हुए प्रिंसिपल के तबादलों (principal transfer in Rajasthan) को लेकर अब विरोध के स्वर देखने को मिल रहे हैं. खुद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के गृह क्षेत्र से ही विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. राजस्थान जाट महासभा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री बीडी कल्ला पर तबादलों में जाट समाज को टारगेट करने का आरोप लगाया है.
जाट महासभा के बीकानेर इकाई के जिलाध्यक्ष नोपाराम जाखड़ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दो दिन पहले जारी हुई प्रिंसिपल की तबादला सूची में जाट समाज के 17 शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा निदेशालय से अन्य जगहों पर स्थानांतरित किया गया है. जबकि किसी भी जाट समाज के अधिकारी को निदेशालय में नहीं लगाया गया है. जाखड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन तबादलों में समाज के एकल महिला विधवा या अन्य किसी भी परिस्थिति को ध्यान में नहीं रखा गया और सिर्फ उन्हें टारगेट किया गया है. जाखड़ ने कहा कि हम मांग करते हैं कि मंत्री बीडी कल्ला तुरंत प्रभाव से इन अधिकारियों का तबादला निरस्त करे.
जिताने और मंत्री बनाने में भूमिका: जाखड़ ने कहा कि कल्ला को चुनाव जिताने और मंत्री बनाने में भी समाज की भूमिका रही है. हम लोग कांग्रेस पृष्ठभूमि से आते हैं. जाखड़ ने कहा कि मंत्री बनते वक्त संविधान के मुताबिक सबके हित के काम करने की शपथ ली जाती है, लेकिन कल्ला शपथ भूल गए हैं और जाट समाज को टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि तबादले निरस्त नहीं किए गए, तो हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और मंत्री बीडी कल्ला को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की भी मांग करेंगे. यदि हमारी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई, तो जाट समाज पूरे राजस्थान में आंदोलन करेगा और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को अलविदा कहने से भी पीछे नहीं हटेगा.
विद्यार्थियों का प्रदर्शन: बुधवार को कल्ला के गृह क्षेत्र बीकानेर में उनकी विधानसभा क्षेत्र में ही महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल की प्राचार्य के तबादले के विरोध में स्कूल के विद्यार्थियों ने कड़ी धूप में जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन (Protest of principal transfer in Bikaner) किया और तबादले निरस्त करने की मांग की. स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर को शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. स्कूल की छात्रा साक्षी राजपुरोहित का कहना था कि हमारी स्कूल की प्राचार्य अमीना फातिमा का तबादला बीकानेर से कोलायत कर दिया गया है. छात्रा का कहना था कि स्कूल की प्राचार्य ने स्कूल को एक मुकाम दिया है और स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका में रही हैं. स्कूल के नींव के पत्थर के रूप में उन्होंने काम किया है. यदि उनका तबादला कर दिया गया, तो स्कूल को बंद करने होगा और जब तक उनका तबादला निरस्त नहीं होता है, हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
पढ़ें: Transfer orders: 1681 प्रिंसिपल और समकक्ष स्तर के अधिकारियों का तबादला
ताबदले से गुस्साए छात्रों ने सिरोही के स्कूल पर जड़ा ताला: सिरोही रेवदर उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पामेरा के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने सरपंच प्रवीणा देवी, उप सरपंच मफतलाल माली के नेतृत्व में विद्यालय के प्रधानाचार्य गमनाराम कोली का स्थानांतरण करने पर रोष जताते हुए स्कूल गेट के ताला जड़कर प्रदर्शन किया. छात्रों और ग्रामीणों के ताला जड़ने और धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रहलाद सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी महिपाल सिंह, अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह, पंचायत समिति सदस्य दोलाराम भी मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों से समझाइश की.
प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर विधायक जगसीराम कोली व भाजपा नेता कैलाश जोशी भी धरना स्थल पहुंचे. ग्रामीणों ने स्थानांतरण निरस्त के लिखित आदेश एवं रिक्त पड़े शिक्षको के पदों को भरने के लिए 25 अगस्त तक का समय दिया है. उनका कहना है कि इस समयावधि में विद्यार्थी स्कूल में पढ़ने नहीं आएंगे. वहीं 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व होने के कारण सभी इसमें सम्मिलित होने विद्यालय पहुंचेंगे. 25 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं होने पर अगले दिन से फिर से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई.