ETV Bharat / state

पीएम मोदी आएंगे बीकानेर, करेंगे ग्रीन कॉरिडोर का लोकार्पण, दौरे को लेकर कवायद शुरू

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 3:12 PM IST

राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में पिछले महीनों में किए गए दौरे के बाद अब बीकानेर संभाग में भी जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय होने वाला है. इसको लेकर अब कवायद शुरू हो गई है. बीकानेर के दौरे में प्रधानमंत्री जामनगर-अमृतसर ग्रीन कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा बीकानेर के खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.

pm modi will come to Bikaner
पीएम मोदी आएंगे बीकानेर, करेंगे ग्रीन कॉरिडोर का लोकार्पण

बीकानेर. प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले अब भाजपा और कांग्रेस की सक्रियता बढ़ गई है. अब राजस्थान में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हो सकता है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल लंबे समय से प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रयास कर रहे हैं. पिछले महीनों में प्रधानमंत्री के राजस्थान के अलग-अलग संभागों में हुए दौरे के बाद अब बीकानेर संभाग में प्रधानमंत्री का दौरा तय माना जा रहा है. हालांकि दौरे को लेकर अभी तक तारीख तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री बीकानेर आ सकते हैं.

जनसभा को कर सकते हैं संबोधितः नरेंद्र मोदी बीकानेर में जामनगर से अमृतसर तक बनाए गए एक्सप्रेसवे ग्रीन कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान उनका खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के छतरगढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम बन सकता है. दरअसल भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रधानमंत्री का यह दौरा कई मायनों में भी महत्वपूर्ण है. यहां प्रधानमंत्री सीमा की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों से भी मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Expressway in Alwar : पीएम मोदी का राजस्थान दौरा कल, अलवर के इस हाईवे का कर सकते हैं शिलान्यास

कई मायने में महत्वपूर्ण है ग्रीन कॉरिडोरः 1250 किलोमीटर अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद अभी इस दूरी के लिए लगने वाला समय आधा हो जाएगा. भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेसवे की राजस्थान में कुल लंबाई 450 किलोमीटर है. चार राज्यों को जोड़ने वाले देश का दूसरे सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है. यह चार राज्यों के 12 से 15 बड़े शहरों के साथ-साथ तीन रिफाइनरी को जोड़ेगा.

पूर्व में आना था गडकरी कोः दरअसल पूर्व में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का इसी कार्यक्रम के लिए बीकानेर आने का कार्यक्रम बना था, लेकिन उस वक्त गडकरी का आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया. तब भी माना जा रहा था कि गडकरी निरीक्षण करेंगे और प्रधानमंत्री के दौरे की तारीख को लेकर चर्चा करेंगे. दरअसल माना जा रहा था है कि सितंबर 2023 तक यह एक्सप्रेसवे परिवहन के लिए पूरी तरह से खुल जाएगा.

बीकानेर. प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले अब भाजपा और कांग्रेस की सक्रियता बढ़ गई है. अब राजस्थान में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हो सकता है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल लंबे समय से प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रयास कर रहे हैं. पिछले महीनों में प्रधानमंत्री के राजस्थान के अलग-अलग संभागों में हुए दौरे के बाद अब बीकानेर संभाग में प्रधानमंत्री का दौरा तय माना जा रहा है. हालांकि दौरे को लेकर अभी तक तारीख तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री बीकानेर आ सकते हैं.

जनसभा को कर सकते हैं संबोधितः नरेंद्र मोदी बीकानेर में जामनगर से अमृतसर तक बनाए गए एक्सप्रेसवे ग्रीन कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान उनका खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के छतरगढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम बन सकता है. दरअसल भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रधानमंत्री का यह दौरा कई मायनों में भी महत्वपूर्ण है. यहां प्रधानमंत्री सीमा की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों से भी मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Expressway in Alwar : पीएम मोदी का राजस्थान दौरा कल, अलवर के इस हाईवे का कर सकते हैं शिलान्यास

कई मायने में महत्वपूर्ण है ग्रीन कॉरिडोरः 1250 किलोमीटर अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद अभी इस दूरी के लिए लगने वाला समय आधा हो जाएगा. भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेसवे की राजस्थान में कुल लंबाई 450 किलोमीटर है. चार राज्यों को जोड़ने वाले देश का दूसरे सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है. यह चार राज्यों के 12 से 15 बड़े शहरों के साथ-साथ तीन रिफाइनरी को जोड़ेगा.

पूर्व में आना था गडकरी कोः दरअसल पूर्व में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का इसी कार्यक्रम के लिए बीकानेर आने का कार्यक्रम बना था, लेकिन उस वक्त गडकरी का आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया. तब भी माना जा रहा था कि गडकरी निरीक्षण करेंगे और प्रधानमंत्री के दौरे की तारीख को लेकर चर्चा करेंगे. दरअसल माना जा रहा था है कि सितंबर 2023 तक यह एक्सप्रेसवे परिवहन के लिए पूरी तरह से खुल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.