बीकानेर. प्रदेश सरकार की ओर से नए बनाए गए 19 जिलों के नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद इन जिलों के गठन की कवायद शुरू हो गई है. दूसरी ओर नए जिलों के गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ में सरकार के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि यह जिले इस तरह से बनाए गए हैं, जैसे टीपड़ा में काकड़िया हो.
आक्रोश रैली जैसा कोई औचित्य नहीं : डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश को बहुत कुछ दिया है. प्रदेश सरकार की योजनाओं के बाद अब भाजपा के लिए आक्रोश रैली जैसा कोई औचित्य नहीं है. अब केवल जनता के मन में इस बात का ही आक्रोश है कि बचे हुए समय में बेहतर काम करते हुए सरकार को फिर से 5 साल के लिए रिपीट करें. इस दौरान सरपंच के कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर डोटासरा ने कहा कि जनता की सेवा जनप्रतिनिधि का उद्देश्य रहना चाहिए. जनता चाहे तो 2 साल नहीं बल्कि 20 साल के लिए कार्यकाल बढ़ा सकती है, लेकिन अगर ऐसे कार्यकाल बढ़ता तो सबसे पहले हम हमारा ही बढ़ाते.
सरकार की योजनाओं का बखान : इस दौरान निशुल्क दवा योजना, चिरंजीवी योजना, बिजली यूनिट फ्री घोषणा और नए जिलों के गठन जैसी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आम जनता के हित के लिए बहुत काम किए हैं. अब जनता को हमें 5 साल के लिए एक मौका और देना चाहिए.
उद्योगपतियों का एनपीए माफ : डोटासरा ने दावा किया कि सरकार ने किसानों का 14000 करोड़ का कर्जा माफ किया है. राष्ट्रीय कृत बैंकों का कर्जा माफ करने के लिए मुख्यमंत्री ने 8 बार केंद्र सरकार को पत्र लिखा और सरकार ने अपने स्तर पर किसानों के कर्जे को वन टाइम सेटलमेंट में चुकाने की भी बात कही, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. उनका दावा है कि बड़े उद्योगपतियों का एनपीए माफ किए गए. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा शनिवार को बीकानेर जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहे. लूणकरणसर में डोटासरा ने ग्रामीण और शहरी ओलंपिक के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं, श्रीडूंगरगढ़ में किसान सम्मेलन में भी उन्होंने शिरकत की.