बीकानेर. केंद्रीय कला संस्कृति मंत्रालय की ओर से बीकानेर में आयोजित संस्कृति महोत्सव के चौथे दिन बीकानेर के साथ ही सेटेलाइट कार्यक्रम के तहत भारत-पाक सीमा के सांचू बॉर्डर पोस्ट और कोलायत में अलग-अलग सांस्कृतिक आयोजन हुए. वहीं, करणी सिंह स्टेडियम में रात में आयोजित कार्यक्रम में गायक पद्मश्री हंसराज हंस ने अपनी गायकी से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. सूफी गायक हंसराज हंस की गायकी और तरानों का हर कोई कायल नजर आया.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने हिस्सा लिया तो वहीं केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद सरभाई, वेस्ट जोन कल्चरल केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - Rashtriya Sanskriti Mahotsav 2023: हमारी विरासत अगली पीढ़ी तक पहुंचे इसको लेकर करें प्रयास- द्रौपदी मुर्मू
कत्थक प्रस्तुति ने मन मोहा - संस्कृति महोत्सव में हंसराज हंस की प्रस्तुति से पहले लखनऊ की मशहूर कत्थक नृत्यांगना आकांक्षा श्रीवास्तव के निर्देशन में दस नर्तक-नृत्यांगनाओं ने चतुरंग में सावन में प्रियतम की प्रतीक्षा करती नायिका की अभिव्यक्ति को प्रस्तुति दिया. इस पारंपरिक प्रस्तुति में ताल, अष्टमंगल तिहानिया और 33 चक्कर की बंदिश के साथ ही भगवान शिव, भगवान कृष्ण के स्वरूप को मंच पर साकार किया गया.
मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति - संस्कृति महोत्सव के तहत बुधवार को भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. प्रख्यात नृत्यांगना मालिनी अवस्थी की भरतनाट्यम की प्रस्तुति के साथ ही खाजूवाला में बीएसएफ ग्राउंड में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी.