ETV Bharat / state

कांग्रेस और भाजपा को लगा झटका, दोनों का एक-एक नामांकन खारिज

बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों में हो रहे चुनावों में भाजपा कांग्रेस को नामांकन पत्रों की जांच के बाद झटका लगा है. दोनों ही पार्टियों के एक-एक अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया है. वहीं, ऐसे में दोनों ही पार्टियां 79 वार्डों पर ही चुनाव लड़ेगी.

Bikaner news, बीकानेर निकाय चुनाव खबर, बीकानेर में नामांकन खारिज
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 5:11 AM IST

बीकानेर. नगर निगम के 80 वार्डों को लेकर हो रहे चुनावों में बुधवार को नामांकन निर्देशन पत्रों की जांच की गई. देर रात तक चली जांच के बाद कांग्रेस और भाजपा को एक बड़ा झटका लगा. दोनों ही दलों के एक-एक अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया है. कांग्रेस के वार्ड संख्या 8 से प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा और भाजपा के वार्ड संख्या 76 के प्रत्याशी महेंद्र सोनी का नामांकन खारिज हुआ है.

कांग्रेस और भाजपा का एक-एक नामांकन खारिज

बता दें कि दोनों ही वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति नहीं है. ऐसे में चुनाव 80 वार्डों में ही होगा. हालांकि दोनों ही प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने का अधिकृत कारण सामने नहीं आया है. उधर नामांकन पत्रों की जांच के बाद जो सही पाए गए, नामांकन वाले प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार में जुट गए है.

पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: पौने दो लाख से ज्यादा नव मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार

वहीं, कुछ वार्डों में पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर मैदान में उतरे बागियों को मनाने के लिए भी कवायद शुरू हो गई है. चुनावी समीकरण को बिगाड़ने की ताकत रखने वाले बागियों और निर्दलीयों को मनाने के लिए दोनों ही दलों के बड़े नेता अपने प्रयासों में जुट गए है. मैदान में खड़े बागी और निर्दलीयों के रिश्तेदारों और संपर्क वाले लोगों से मिलकर उनका नाम वापसी का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि कांग्रेस से जहां तीन पार्षदों ने बागी होकर मैदान में ताल ठोकी है. तो वहीं पूर्व पार्षद और ब्लॉक अध्यक्ष ने भी टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बागी होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. साथ ही भाजपा में 4 पार्षदों ने टिकट कटने से नाराज होकर मैदान में ताल ठोकी है. ऐसे में दोनों ही पार्टियां अपने संभावित नुकसान को बचाने के लिए प्रयास में जुट गई है.

बीकानेर. नगर निगम के 80 वार्डों को लेकर हो रहे चुनावों में बुधवार को नामांकन निर्देशन पत्रों की जांच की गई. देर रात तक चली जांच के बाद कांग्रेस और भाजपा को एक बड़ा झटका लगा. दोनों ही दलों के एक-एक अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया है. कांग्रेस के वार्ड संख्या 8 से प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा और भाजपा के वार्ड संख्या 76 के प्रत्याशी महेंद्र सोनी का नामांकन खारिज हुआ है.

कांग्रेस और भाजपा का एक-एक नामांकन खारिज

बता दें कि दोनों ही वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति नहीं है. ऐसे में चुनाव 80 वार्डों में ही होगा. हालांकि दोनों ही प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने का अधिकृत कारण सामने नहीं आया है. उधर नामांकन पत्रों की जांच के बाद जो सही पाए गए, नामांकन वाले प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार में जुट गए है.

पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: पौने दो लाख से ज्यादा नव मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार

वहीं, कुछ वार्डों में पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर मैदान में उतरे बागियों को मनाने के लिए भी कवायद शुरू हो गई है. चुनावी समीकरण को बिगाड़ने की ताकत रखने वाले बागियों और निर्दलीयों को मनाने के लिए दोनों ही दलों के बड़े नेता अपने प्रयासों में जुट गए है. मैदान में खड़े बागी और निर्दलीयों के रिश्तेदारों और संपर्क वाले लोगों से मिलकर उनका नाम वापसी का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि कांग्रेस से जहां तीन पार्षदों ने बागी होकर मैदान में ताल ठोकी है. तो वहीं पूर्व पार्षद और ब्लॉक अध्यक्ष ने भी टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बागी होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. साथ ही भाजपा में 4 पार्षदों ने टिकट कटने से नाराज होकर मैदान में ताल ठोकी है. ऐसे में दोनों ही पार्टियां अपने संभावित नुकसान को बचाने के लिए प्रयास में जुट गई है.

Intro:बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों में हो रहे चुनावों में भाजपा कांग्रेस को नामांकन पत्रों की जांच के बाद झटका लगा है। दोनों ही पार्टियों के एक-एक अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया है। अब ऐसे में दोनों ही पार्टियां 79 वार्डों पर ही चुनाव लड़ेगी।


Body:बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों को लेकर हो रहे चुनावों में बुधवार को नामांकन निर्देशन पत्रों की जांच की गई देर रात तक चली जांच के बाद कांग्रेस और भाजपा को झटका लगा है दोनों ही दलों के एक-एक अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया है कांग्रेस के वार्ड संख्या 8 से प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा का नामांकन हुआ है तो वहीं भाजपा के वार्ड संख्या 76 के प्रत्याशी महेंद्र सोनी का नामांकन भी खारिज हुआ है। हालांकि दोनों ही वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति नहीं है ऐसे में चुनाव 80 वार्डों में ही होगा। हालांकि दोनों ही प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने का अधिकृत कारण सामने नहीं आया है।


Conclusion:उधर नामांकन पत्रों की जांच के बाद सही पाए गए नामांकन वाले प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार में जुट गए हैं। जिन वार्डों में पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर मैदान में उतरे बागियों को मनाने के लिए भी कवायद शुरू हो गई है। चुनावी समीकरण को बिगाड़ने की ताकत रखने वाले बागियों और निर्दलीयों को मनाने के लिए दोनों ही दलों के बड़े नेता अपने प्रयासों में जुट गए हैं और मैदान में खड़े बागी और निर्दलीयों के रिश्तेदारों और संपर्क वाले लोगों से मिलकर उनका नाम वापसी का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस से जहां तीन पार्षदों ने बागी होकर मैदान में ताल ठोकी है तो वहीं पूर्व पार्षद और ब्लॉक अध्यक्ष ने भी टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बागी होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है वहीं भाजपा में 4 पार्षदों ने टिकट कटने से नाराज होकर मैदान में ताल ठोकी है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां अपने संभावित नुकसान को बचाने के लिए अपने प्रयास में जुट गई है और बागी होकर खड़े हुए उम्मीदवारों की मान मनौव्वल के प्रयास जारी हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.