बीकानेर. गहलोत सरकार की बजट घोषणाओं को लेकर शनिवार को मंत्री गोविंद मेघवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान आपदा राहत और प्रबंधन मंत्री ने सरकार के कामकाज और बजट की घोषणाओं को लेकर बात रखी. हालांकि, प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया को प्रेस कांफ्रेंस करनी थी, लेकिन वह नहीं आए. उनकी जगह बीकानेर के खाजूवाला से विधायक और आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल मीडिया से मुखातिब हुए. वहीं, अजमेर में जिला प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने गहलोत सरकार को लेकर बड़ा दावा किया हैं.
टेंडर में हेराफेरी का आरोप : इस दौरान मंत्री गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर संस्कृति महोत्सव में अपनों को टेंडर दिलाने के नाम पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को बताना चाहिए कि 15 सालों में बीकानेर के विकास के लिए क्या किया ?.
बीजेपी और केंद्र सरकार पर लगाया आरोप : मंत्री गोविंद मेघवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संविधान को नष्ट करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से आपसी सद्भाव खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, उससे मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं. सविधान को नष्ट करने और जलाने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने मंत्री अर्जुन मेघवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर के बनाए हुए संविधान के चलते बीकानेर से सुरक्षित सीट से वह सांसद बने हैं.
पढ़ें : सीएम अशोक गहलोत ने शेखावत को बताया 'घपलेबाज', पूछा PM से एक सवाल?
सरकार की योजनाओं का गुणगान : मंत्री गोविंद मेघवाल ने मंत्री अशोक गहलोत के कामकाज और सरकार की योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हमारे बजट की चर्चा हो रही है और ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर अब पूरे देश से आवाज उठ रही है. आपदा राहत और प्रबंधन मंत्री ने कहा कि चिरंजीवी योजना और इंदिरा शहरी रोजगार योजना अपने आप में बेमिसाल हैं.
अजमेर में जिला प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का दावा : मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा, सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में अगली बार भी सरकार कांग्रेस की बनेगी. मालवीय ने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं को एक अप्रैल से लागू होने दीजिए. आपको हर तरफ कांग्रेस का माहौल नजर आएगा. सीएम गहलोत ने जन कल्याणकारी बजट पेश कर हर वर्ग को राहत दी है. मालवीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में गुटबाजी है, इसीलिए कांग्रेस को फायदा है.
सवाई माधोपुर में प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव की प्रेस कॉन्फ्रेंस : प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के बजट घोषणा को गिनाया. मंत्री ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार का ऐतिहासिक बजट है. बजट में किसानों के लिए 2 हजार यूनिट बिजली फ्री की गई है. साथ ही सरकार की तरफ से 8 रुपए में खाना, आम आदमी को 100 यूनिट बिजली फ्री और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना साथ एक्सीडेंट बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया है. मंत्री ने इस दौरान बीजेपी सरकार की योजनाओं को बेकार बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बजट में गैस के दामों की बढ़ोतरी की है. वह मंहगाई, बेरोजगारी जैसी सुविधाओं को ध्यान में नहीं रखा है.