ETV Bharat / state

Rajasthan Budget: बीकानेर से लेकर अजमेर और सवाई माधोपुर तक गहलोत सरकार का बखान, मंत्रियों ने बीजेपी पर साधा निशाना

सरकार की बजट घोषणाओं को लेकर मंत्री गोविंद मेघवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीकानेर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर निशाना साधा. वहीं, बीकानेर से लेकर अजमेर और सवाई माधोपुर में गहलोत सरकार में शामिल मंत्रियों ने राज्य के बजट का बखान किया.

Govind Meghwal targeted Arjun Meghwal
कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 5:57 PM IST

कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना

बीकानेर. गहलोत सरकार की बजट घोषणाओं को लेकर शनिवार को मंत्री गोविंद मेघवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान आपदा राहत और प्रबंधन मंत्री ने सरकार के कामकाज और बजट की घोषणाओं को लेकर बात रखी. हालांकि, प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया को प्रेस कांफ्रेंस करनी थी, लेकिन वह नहीं आए. उनकी जगह बीकानेर के खाजूवाला से विधायक और आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल मीडिया से मुखातिब हुए. वहीं, अजमेर में जिला प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने गहलोत सरकार को लेकर बड़ा दावा किया हैं.

टेंडर में हेराफेरी का आरोप : इस दौरान मंत्री गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर संस्कृति महोत्सव में अपनों को टेंडर दिलाने के नाम पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को बताना चाहिए कि 15 सालों में बीकानेर के विकास के लिए क्या किया ?.

बीजेपी और केंद्र सरकार पर लगाया आरोप : मंत्री गोविंद मेघवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संविधान को नष्ट करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से आपसी सद्भाव खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, उससे मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं. सविधान को नष्ट करने और जलाने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने मंत्री अर्जुन मेघवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर के बनाए हुए संविधान के चलते बीकानेर से सुरक्षित सीट से वह सांसद बने हैं.

पढ़ें : सीएम अशोक गहलोत ने शेखावत को बताया 'घपलेबाज', पूछा PM से एक सवाल?

सरकार की योजनाओं का गुणगान : मंत्री गोविंद मेघवाल ने मंत्री अशोक गहलोत के कामकाज और सरकार की योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हमारे बजट की चर्चा हो रही है और ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर अब पूरे देश से आवाज उठ रही है. आपदा राहत और प्रबंधन मंत्री ने कहा कि चिरंजीवी योजना और इंदिरा शहरी रोजगार योजना अपने आप में बेमिसाल हैं.

पढ़ें : Bharatpur BJP: धर्मेंद्र राठौड़ का भाजपा पर तंज, टुकड़ों में बंट चुकी है पार्टी, 15 सीएम पद के दावेदार

अजमेर में जिला प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का दावा : मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा, सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में अगली बार भी सरकार कांग्रेस की बनेगी. मालवीय ने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं को एक अप्रैल से लागू होने दीजिए. आपको हर तरफ कांग्रेस का माहौल नजर आएगा. सीएम गहलोत ने जन कल्याणकारी बजट पेश कर हर वर्ग को राहत दी है. मालवीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में गुटबाजी है, इसीलिए कांग्रेस को फायदा है.

सवाई माधोपुर में प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव की प्रेस कॉन्फ्रेंस : प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के बजट घोषणा को गिनाया. मंत्री ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार का ऐतिहासिक बजट है. बजट में किसानों के लिए 2 हजार यूनिट बिजली फ्री की गई है. साथ ही सरकार की तरफ से 8 रुपए में खाना, आम आदमी को 100 यूनिट बिजली फ्री और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना साथ एक्सीडेंट बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया है. मंत्री ने इस दौरान बीजेपी सरकार की योजनाओं को बेकार बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बजट में गैस के दामों की बढ़ोतरी की है. वह मंहगाई, बेरोजगारी जैसी सुविधाओं को ध्यान में नहीं रखा है.

कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना

बीकानेर. गहलोत सरकार की बजट घोषणाओं को लेकर शनिवार को मंत्री गोविंद मेघवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान आपदा राहत और प्रबंधन मंत्री ने सरकार के कामकाज और बजट की घोषणाओं को लेकर बात रखी. हालांकि, प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया को प्रेस कांफ्रेंस करनी थी, लेकिन वह नहीं आए. उनकी जगह बीकानेर के खाजूवाला से विधायक और आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल मीडिया से मुखातिब हुए. वहीं, अजमेर में जिला प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने गहलोत सरकार को लेकर बड़ा दावा किया हैं.

टेंडर में हेराफेरी का आरोप : इस दौरान मंत्री गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर संस्कृति महोत्सव में अपनों को टेंडर दिलाने के नाम पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को बताना चाहिए कि 15 सालों में बीकानेर के विकास के लिए क्या किया ?.

बीजेपी और केंद्र सरकार पर लगाया आरोप : मंत्री गोविंद मेघवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संविधान को नष्ट करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से आपसी सद्भाव खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, उससे मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं. सविधान को नष्ट करने और जलाने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने मंत्री अर्जुन मेघवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर के बनाए हुए संविधान के चलते बीकानेर से सुरक्षित सीट से वह सांसद बने हैं.

पढ़ें : सीएम अशोक गहलोत ने शेखावत को बताया 'घपलेबाज', पूछा PM से एक सवाल?

सरकार की योजनाओं का गुणगान : मंत्री गोविंद मेघवाल ने मंत्री अशोक गहलोत के कामकाज और सरकार की योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हमारे बजट की चर्चा हो रही है और ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर अब पूरे देश से आवाज उठ रही है. आपदा राहत और प्रबंधन मंत्री ने कहा कि चिरंजीवी योजना और इंदिरा शहरी रोजगार योजना अपने आप में बेमिसाल हैं.

पढ़ें : Bharatpur BJP: धर्मेंद्र राठौड़ का भाजपा पर तंज, टुकड़ों में बंट चुकी है पार्टी, 15 सीएम पद के दावेदार

अजमेर में जिला प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का दावा : मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा, सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में अगली बार भी सरकार कांग्रेस की बनेगी. मालवीय ने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं को एक अप्रैल से लागू होने दीजिए. आपको हर तरफ कांग्रेस का माहौल नजर आएगा. सीएम गहलोत ने जन कल्याणकारी बजट पेश कर हर वर्ग को राहत दी है. मालवीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में गुटबाजी है, इसीलिए कांग्रेस को फायदा है.

सवाई माधोपुर में प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव की प्रेस कॉन्फ्रेंस : प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के बजट घोषणा को गिनाया. मंत्री ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार का ऐतिहासिक बजट है. बजट में किसानों के लिए 2 हजार यूनिट बिजली फ्री की गई है. साथ ही सरकार की तरफ से 8 रुपए में खाना, आम आदमी को 100 यूनिट बिजली फ्री और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना साथ एक्सीडेंट बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया है. मंत्री ने इस दौरान बीजेपी सरकार की योजनाओं को बेकार बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बजट में गैस के दामों की बढ़ोतरी की है. वह मंहगाई, बेरोजगारी जैसी सुविधाओं को ध्यान में नहीं रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.