ETV Bharat / state

Mangal Gochar 2023 : मंगल का कर्क राशि में गोचर प्रवेश, जानिए किस राशि पर क्या होगा असर - Rajasthan hindi news

मंगल ग्रह दिनांक 10 मई, 2023 बुधवार को दोपहर 1:44 बजे कर्क राशि में प्रवेश करगें और एक जुलाई 2023 तक कर्क राशि में रहेंगे. कर्क मंगल की नीच राशि है अतः जिन जातकों के लिए मंगल योगकारक हैं. उन्हें मानसिक या शारीरिक पीड़ा हो सकती है. बीकानेर के ज्योतिर्विद डॉ. आलोक व्यास बता रहे हैं मंगल के कर्क राशि में गोचर का विभिन्न राशियों पर प्रभाव रहेगा.

Mangal Gochar 2023
Mangal Gochar 2023
author img

By

Published : May 5, 2023, 1:22 PM IST

बीकानेर. वैदिक ज्योतिष में मंगल महत्वपूर्ण ग्रह है जोकि अग्नि कारक और नवग्रहों में मंगल को सेनापति माना गया है. ज्योतिर्विद डॉ. आलोक व्यास ने बताया कि कुंडली मे मंगल जातक के साहस, ऊर्जा, गतिशीलता, जीवन शक्ति और अनुशासन का कारक होता है. व्यक्ति के शरीर में खून, हड्डी, शारीरिक चोट या दुर्घटना द्योतक होता है. इसके अतिरिक्त मंगल भूमि, वाहन, आग्नेय अस्त्र का भी प्रतिनिधित्व करता है. जातक की कुंडली में मंगल प्रबल होने पर व्यक्ति का साहसी ऊर्जावान और अनुशासित होता है और दुर्बल होने पर आलसी, ऊर्जाहीन और क्रोधी होता है. दुर्बल या नीच राशि मे उपस्थित मंगल को प्रबलता देने हेतु हनुमान उपासना या मंगलवार के दिन सोने की अंगूठी में मूगा का अनामिका अंगुली में धारण करना श्रेयस्कर रहता है.

मेष: गृहस्थान पर नवाचार, माता संबंधी पीड़ा, भूमि या वाहन का क्रय विक्रय का योग बन रहा है.

वृषभ: छोटे भाई बहन अथवा अधिनीस्थ से मतभेद, आत्मबल में कमी, अल्प दूरी की यात्रा का योग बन रहा है.

मिथुन: स्थाई परिसंपत्ति का निर्माण, पारिवारिक सदस्यों से मतभेद, वाणी अथवा नेत्र दोष या दंत समस्या का योग बनेगा.

कर्क: आत्म छवि से असंतुष्टि, एकांतवास आर्थिक पक्ष में सुधार की संभावना है.

सिंह: आर्थिक असंतुलन, विदेश प्रवास के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही मानसिक पीड़ा भी झेलनी पड़ सकती है.

कन्या: आय के नए साधन, बड़े भाई बहनों से मतभेद, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी होगी.

तुला: पिता अथवा उच्चाधिकारियों से मतभेद, कार्यस्थल पर प्रतिकूलता, गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा.

वृश्चिक: मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, उच्च अध्ययन के अवसर, धार्मिक अनुष्ठान के योग बन रहे हैं.

धनु: नकारात्मक विचार, गुप्त विद्या या तंत्र मंत्र की ओर रुझान, साझेदारी में परेशानी होगी.

मकर: नव साझेदारी के योग, पत्नी अथवा मित्रों से से लाभ, शारीरिक स्वास्थ्य मिलता रहेगा.

कुंभ: शत्रु पक्ष से पीड़ा, दैनिक जीवन में अड़चन, अनावश्यक वाद विवाद के योग हैं.

मीन: रचनात्मक कार्य में रुझान, प्रेम प्रसंग में बढ़ोतरी, संतान संबंधी पीड़ा झेलनी पड़ सकती है.

बीकानेर. वैदिक ज्योतिष में मंगल महत्वपूर्ण ग्रह है जोकि अग्नि कारक और नवग्रहों में मंगल को सेनापति माना गया है. ज्योतिर्विद डॉ. आलोक व्यास ने बताया कि कुंडली मे मंगल जातक के साहस, ऊर्जा, गतिशीलता, जीवन शक्ति और अनुशासन का कारक होता है. व्यक्ति के शरीर में खून, हड्डी, शारीरिक चोट या दुर्घटना द्योतक होता है. इसके अतिरिक्त मंगल भूमि, वाहन, आग्नेय अस्त्र का भी प्रतिनिधित्व करता है. जातक की कुंडली में मंगल प्रबल होने पर व्यक्ति का साहसी ऊर्जावान और अनुशासित होता है और दुर्बल होने पर आलसी, ऊर्जाहीन और क्रोधी होता है. दुर्बल या नीच राशि मे उपस्थित मंगल को प्रबलता देने हेतु हनुमान उपासना या मंगलवार के दिन सोने की अंगूठी में मूगा का अनामिका अंगुली में धारण करना श्रेयस्कर रहता है.

मेष: गृहस्थान पर नवाचार, माता संबंधी पीड़ा, भूमि या वाहन का क्रय विक्रय का योग बन रहा है.

वृषभ: छोटे भाई बहन अथवा अधिनीस्थ से मतभेद, आत्मबल में कमी, अल्प दूरी की यात्रा का योग बन रहा है.

मिथुन: स्थाई परिसंपत्ति का निर्माण, पारिवारिक सदस्यों से मतभेद, वाणी अथवा नेत्र दोष या दंत समस्या का योग बनेगा.

कर्क: आत्म छवि से असंतुष्टि, एकांतवास आर्थिक पक्ष में सुधार की संभावना है.

सिंह: आर्थिक असंतुलन, विदेश प्रवास के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही मानसिक पीड़ा भी झेलनी पड़ सकती है.

कन्या: आय के नए साधन, बड़े भाई बहनों से मतभेद, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी होगी.

तुला: पिता अथवा उच्चाधिकारियों से मतभेद, कार्यस्थल पर प्रतिकूलता, गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा.

वृश्चिक: मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, उच्च अध्ययन के अवसर, धार्मिक अनुष्ठान के योग बन रहे हैं.

धनु: नकारात्मक विचार, गुप्त विद्या या तंत्र मंत्र की ओर रुझान, साझेदारी में परेशानी होगी.

मकर: नव साझेदारी के योग, पत्नी अथवा मित्रों से से लाभ, शारीरिक स्वास्थ्य मिलता रहेगा.

कुंभ: शत्रु पक्ष से पीड़ा, दैनिक जीवन में अड़चन, अनावश्यक वाद विवाद के योग हैं.

मीन: रचनात्मक कार्य में रुझान, प्रेम प्रसंग में बढ़ोतरी, संतान संबंधी पीड़ा झेलनी पड़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.