बीकानेर. दिवंगत थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के बेटे ने मंगलवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली. जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित अपने मकान पर विश्नोई के बेटे ने फांसी लगा ली. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें : बाड़मेर के बेखौफ बदमाश: फिल्मी अंदाज में मचा रहे थे आतंक, लोगों की शिकायत पर पहुंचे हवालात
घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. राजगढ़ थानाधिकारी रहते हुए विष्णु दत्त ने 23 मई 2020 को अपने क्वार्टर में आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल, विष्णु दत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. डेढ़ साल बाद उनके बेटे ने भी आत्महत्या कर ली है. विश्नोई के पुत्र की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे से जुड़े लोगों में भी शोक की लहर है.