बीकानेर. 5वीं और 8वीं के बोर्ड के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई गई है. पहले 16 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि थी. अंतिम तिथि तक आवेदन की संख्या कम होने पर पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाया था (RBSE Exam 2023). दरअसल कक्षा 8वीं और 5वीं परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में शत-प्रतिशत आवेदन नहीं होने के चलते तारीख को 4 दिन आगे बढ़ाया गया था. अब माना जा रहा है कि इस तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. हालांकि इसे लेकर आज शुक्रवार को ही फैसला लिया जाएगा.
5 और कक्षा 8 में अब आवेदन की संख्या बढ़ी है. 12 जनवरी को पंजीयक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सख्त निर्देश जारी किया था. परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि के नजदीक आने के बावजूद भी आवेदन कम होने पर खत लिखा था. जिसके बाद सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी हरकत में आए और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के आवेदन को लेकर गंभीरता देखी गई.
एक नजर कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या पर- कक्षा पांच में कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 14, 96, 926 है. इनमें कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 13,48,642. यानी प्रतिशत के हिसाब से अब तक ये 90.09 पर पहुंचा है. 8वीं कक्षा के कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 13,21288 है यहां प्राप्त आवेदनों की संख्या 12,41325 है यानी 93.95 फीसदी.
पढ़ें- RBSE Board Exam : 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, यहां देखें टाइम टेबल
तारीख बढ़ाने का फैसला- शुक्रवार को आवेदन की अंतिम तिथि है. कड़ाके की ठंड भी प्रदेश में पड़ रही है इस वजह से स्कूलों में छुट्टी भी रही. जन जीवन अस्त व्यस्त रहा इसलिए आवेदन की संख्या पर भी असर पड़ा. डेट आगे बढ़ा दी गई. इस उम्मीद के साथ कि आवेदकों की संख्या शत प्रतिशत के करीब पहुंच जाएगी. लेकिन आकंड़े बता रहे हैं कि अभी तय मापदंड पर नही पहुंचा जा सका है.