बीकानेर. जिले के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तो वहीं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
इस दौरान विश्वविद्यालय की ओर से बनाए गए संविधान पार्क, भारत माता पार्क, विवेकानंद स्तूप, ऑक्सीजन पार्क, मेडिटेशन सेंटर के साथ ही कुलपति आवास और कुलसचिव आवास जैसे विकास कार्यों का लोकार्पण अतिथियों ने किया. इस दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति भगीरथ सिंह ने अपने 3 सालों के कार्यकाल में विश्वविद्यालय की ओर से किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी. कुलपति भगीरथ सिंह का कार्यकाल 3 फरवरी को पूरा हो रहा है. ऐसे में उनके कार्यकाल के अंतिम कार्यक्रम के रूप में शुक्रवार को ही लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पढ़ें- बजट 2020 : सरकार से ठोस कदम उठाने की आस...किसान बजट पर लगाए बैठे टकटकी
ऊर्जा मंत्री बीडी कला और शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विश्वविद्यालय की ओर से बनाए गए निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. साथ ही कुलपति के प्रयासों को भी सराहा. बातचीत में मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विश्वविद्यालय के विकास को लेकर अपनी बात कही और बीकानेर के डूंगर कॉलेज, महारानी सुदर्शना कॉलेज को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज के रूप में शामिल करने के सवाल पर कहा कि इसको लेकर प्रक्रिया अनुसार कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही इसको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.