ETV Bharat / state

Jaya Ekadashi 2023: दोष मुक्ति को रखें व्रत, जानें मुहूर्त और महत्व - ETV bharat Rajasthan

हिंदू धर्म पंचांग में साल में 24 एकादशी आती है. हर एकादशी का अपना महत्व (know puja muhurat time) है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी कहा गया है. इसे भूमि एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन व्रत रखने से सभी कष्ट व दोषों से मुक्ति मिलती है.

Jaya Ekadashi 2023
Jaya Ekadashi 2023
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:40 AM IST

बीकानेर. प्रत्येक मास में एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत का पालन किया जाता है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी, भूमि एकादशी और भीष्म एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. ये एकादशी पुण्यदायी है. ऐसे में आज के दिन व्रत रखने से भक्त को नीच योनि से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद भूत-प्रेत नहीं बनना पड़ता है.

जानें व्रत का महत्व: इस एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा करने का विशेष विधि-विधान है. ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. धर्म शास्त्रों में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को जया एकादशी के महत्व के बारे में बताया था. यह व्रत ‘ब्रह्म हत्या’ जैसे पाप से भी मुक्ति दिला सकता है. धार्मिक मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से भक्त को नीच योनि जैसे भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से मुक्ती मिल जाती है. ऐसा कहा जाता है कि जया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य मिलता है.

भूलकर भी न करें ये काम: माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की उदयातिथि को देखते हुए जया एकादशी आज पड़ा है. आज के दिन स्नान-दान का विशेष महत्व होता है. जया एकादशी के दिन कुछ काम वर्जित होते हैं और भूलकर भी ये काम नहीं करने चाहिए. जया एकादशी के दिन तामसिक भोजन करने से परहेज करें. व्रत रखने वाले व्यक्ति के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी मान्यता अनुसार अंडा, मांस, मछली और लहसुन-प्याज खाने से परहेज करना चाहिए. एकादशी पर अगर कोई गरीब भिक्षुक कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं. अपनी क्षमता के अनुसार उसे कुछ न कुछ जरूर दें. पदमपुराण में इस एकादशी के लिए कहा गया है कि जिसने 'जया एकादशी ' का व्रत किया है उसने सब प्रकार के दान दे दिए और सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लिया. इस व्रत को करने से व्रती को अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिलता है.

इसे भी पढ़ें - Aaj ka Rashifal एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल

ऐसे करें पूजा: आज के दिन सात्विक रहकर भगवान विष्णु की मूर्ति को 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का उच्चारण करते हुए पंचामृत से स्नान कराकर वस्त्र, चन्दन, जनेऊ गंध, अक्षत, पुष्प, तिल, धूप-दीप, नैवैद्य, ऋतुफल, पान, नारियल आदि अर्पित करके कपूर से आरती उतारनी चाहिए. रात्रि में भगवान हरि का जागरण करें और द्वादशी के दिन गरीबों को भोजन कराएं. साथ ही जररूतमंदों की मदद करें. वहीं, खुद को सभी प्रकार के विकारों से दूर रखें.

यह है कथा: माल्यवान नाम का गन्धर्व व पुष्पवन्ती नाम की अप्सरा का इंद्र की सभा में गान हो रहा था. परस्पर अनुराग के कारण दोनों मोह के वशीभूत हो गए व इनके चित्त में भ्रान्ति आ गई. इसलिए वे शुद्ध गान न गा सके. इंद्र ने इसमें अपना अपमान समझा और कुपित होकर दोनों को पति-पत्नी के रूप में रहते हुए पिशाच हो जाने का श्राप दे दिया. पिशाच योनि को पाकर दोनों हिमालय पर्वत पर भयंकर दुःख भोगने लगे.देवयोग से जया एकादशी के दिन दोनों ने सब प्रकार का आहार त्याग, जलपान तक नहीं किया और पीपल के वृक्ष के निकट बैठकर उन्होंने रात गुज़ार दी.

द्वादशी का दिन आया,उन पिशाचों के द्वारा 'जया' के उत्तम व्रत का पालन हो गया. उस व्रत के प्रभाव से व भगवान विष्णु की शक्ति से उन्हें पिशाच योनि से मुक्ति मिल गई. पुष्पवन्ती और माल्यवान पुनःअपना दिव्य रूप प्राप्त कर स्वर्ग चले गए.

बीकानेर. प्रत्येक मास में एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत का पालन किया जाता है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी, भूमि एकादशी और भीष्म एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. ये एकादशी पुण्यदायी है. ऐसे में आज के दिन व्रत रखने से भक्त को नीच योनि से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद भूत-प्रेत नहीं बनना पड़ता है.

जानें व्रत का महत्व: इस एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा करने का विशेष विधि-विधान है. ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. धर्म शास्त्रों में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को जया एकादशी के महत्व के बारे में बताया था. यह व्रत ‘ब्रह्म हत्या’ जैसे पाप से भी मुक्ति दिला सकता है. धार्मिक मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से भक्त को नीच योनि जैसे भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से मुक्ती मिल जाती है. ऐसा कहा जाता है कि जया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य मिलता है.

भूलकर भी न करें ये काम: माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की उदयातिथि को देखते हुए जया एकादशी आज पड़ा है. आज के दिन स्नान-दान का विशेष महत्व होता है. जया एकादशी के दिन कुछ काम वर्जित होते हैं और भूलकर भी ये काम नहीं करने चाहिए. जया एकादशी के दिन तामसिक भोजन करने से परहेज करें. व्रत रखने वाले व्यक्ति के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी मान्यता अनुसार अंडा, मांस, मछली और लहसुन-प्याज खाने से परहेज करना चाहिए. एकादशी पर अगर कोई गरीब भिक्षुक कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं. अपनी क्षमता के अनुसार उसे कुछ न कुछ जरूर दें. पदमपुराण में इस एकादशी के लिए कहा गया है कि जिसने 'जया एकादशी ' का व्रत किया है उसने सब प्रकार के दान दे दिए और सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लिया. इस व्रत को करने से व्रती को अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिलता है.

इसे भी पढ़ें - Aaj ka Rashifal एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल

ऐसे करें पूजा: आज के दिन सात्विक रहकर भगवान विष्णु की मूर्ति को 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का उच्चारण करते हुए पंचामृत से स्नान कराकर वस्त्र, चन्दन, जनेऊ गंध, अक्षत, पुष्प, तिल, धूप-दीप, नैवैद्य, ऋतुफल, पान, नारियल आदि अर्पित करके कपूर से आरती उतारनी चाहिए. रात्रि में भगवान हरि का जागरण करें और द्वादशी के दिन गरीबों को भोजन कराएं. साथ ही जररूतमंदों की मदद करें. वहीं, खुद को सभी प्रकार के विकारों से दूर रखें.

यह है कथा: माल्यवान नाम का गन्धर्व व पुष्पवन्ती नाम की अप्सरा का इंद्र की सभा में गान हो रहा था. परस्पर अनुराग के कारण दोनों मोह के वशीभूत हो गए व इनके चित्त में भ्रान्ति आ गई. इसलिए वे शुद्ध गान न गा सके. इंद्र ने इसमें अपना अपमान समझा और कुपित होकर दोनों को पति-पत्नी के रूप में रहते हुए पिशाच हो जाने का श्राप दे दिया. पिशाच योनि को पाकर दोनों हिमालय पर्वत पर भयंकर दुःख भोगने लगे.देवयोग से जया एकादशी के दिन दोनों ने सब प्रकार का आहार त्याग, जलपान तक नहीं किया और पीपल के वृक्ष के निकट बैठकर उन्होंने रात गुज़ार दी.

द्वादशी का दिन आया,उन पिशाचों के द्वारा 'जया' के उत्तम व्रत का पालन हो गया. उस व्रत के प्रभाव से व भगवान विष्णु की शक्ति से उन्हें पिशाच योनि से मुक्ति मिल गई. पुष्पवन्ती और माल्यवान पुनःअपना दिव्य रूप प्राप्त कर स्वर्ग चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.