बीकानेर. आयकर विभाग ने बुधवार को बीकानेर के बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है. अलग-अलग समूह में आए इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने एक साथ अलग-अलग प्रतिष्ठानों में छापे मारे. जिन पर कार्रवाई हो रही है वो सभी साझेदार बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एक ही ग्रुप के व्यापारियों के यहां रेड पड़ी है.
शहर के एक प्रमुख किराना व्यापारी के यहां भी कार्रवाई की सूचना मिल रही है. गंगाशहर और नोखा में भी आयकर विभाग की टीम अपना काम कर रही है. नोखा में भाजपा से जुड़े नेता और बीकानेर में एक पार्षद परिवार के यहां भी कार्रवाई की खबर है. बताया जा रहा है कि नोखा के ग्रुप ने कोरोना काल में किराना राशन की सप्लाई का काम किया था.
ये भी पढ़ें-IT Raid in Rajasthan: गहलोत के इस मंत्री के यहां IT की रेड, जानें क्या दी सफाई
जोधपुर में भी रेड: इनकम टैक्स की जोधपुर में भी रेड जारी है. शहर में पांच से छह जगह पर कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि यहां शेयर ब्रोकर सहित अन्य व्यवसायियों के ठिकानों पर छापे पड़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक सरदारपुरा और खेमा का कुआं में इनकम टैक्स टीम की कार्रवाई चल रही थी. शहर के व्यवस्तम सरदारपुरा बी रोड स्थित एक ब्रोकर के ऑफिस सहित अन्य ठिकानों पर टीमों ने सुबह अचानक धावा बोल दिया. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार शेयर दलाली के साथ साथ क्रिकेट पर सट्टा लगाने का भी Illegal काम किया जा रहा था. फिलहाल बरामदगी सहित अन्य को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि पड़ताल में बेनामी हिसाब किताब मिला है. सरदारपुरा के अलावा अन्य जगह पर भी कार्रवाई की सूचना है.