बीकानेर. जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की अगुवाई में गुरुवार को अधिकारियों ने राजीव गांधी सेवा केंद्र में जन सुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं को सुना. यह जनसुनवाई हर महीने होती है. जनसुनवाई में लोगों के कामकाज पर अधिकारियों की गंभीरता को लेकर ईटीवी भारत ने विशेष पड़ताल के तहत जनसुनवाई में आए लोगों से बातचीत की.
इस दौरान कुछ लोग जनसुनवाई में बार-बार आने पर भी काम नहीं होने की शिकायत करते हुए असंतुष्ट नजर आए तो वहीं कुछ लोगों ने जनसुनवाई में आने पर काम होने की बात कही. छोटी सी छोटी समस्या को भी अधिकारी सुनते नहीं है और इसलिए जनसुनवाई में आकर समस्या के समाधान को लेकर दरख्वास्त देनी पड़ती है. वही पुलिस के रवैये को लेकर भी कुछ लोग नाराज दिखाई दिए.
पढ़ें:केवल बहुमत के आधार पर किसी निर्णय को पास करना ठीक नहीं : पायलट
हर महीने होने वाली जनसुनवाई में लोगों की भीड़ सरकारी कार्यालयों में आम आदमी के काम जल्दी नहीं होने की बात को सही साबित करती नज़र आई क्योंकि अधिकांश लोग सरकारी विभागों में काम करने को लेकर शिकायत करते हुए नजर आए.