ETV Bharat / state

New Year 2023 Horoscope: जानिए नए साल में क्या कुछ रहेगा खास और किस राशि के लोगों को होगा धन लाभ! - horoscope 1 January 2023

जीवन के हर नए पड़ाव में हर व्यक्ति को इस बात की उम्मीद और जिज्ञासा रहती है कि आने वाला नया पड़ाव और वक्त कैसा होगा. नया साल 2023 की शुरुआत के साथ भी हर किसी के मन में ये सवाल है. हर कोई नए साल (Horoscope 1 January 2023) में बेहतर होने की उम्मीद में है. नया साल खुशियां लेकर आए ऐसी सभी कामना है. नए साल पञ्चांग की नजर में और ग्रहों की दिशा के अनुसार कैसा रहेगा चलिए जानते हैं.

Happy New Year 2023
नए साल पर कैसी रहेगी आपकी राशि
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 7:37 AM IST

बीकानेर. साल के पहले दिन यानि एक जनवरी को पंचांग के अनुसार (Horoscope 1 January 2023) दो शुभ योग बन रहे हैं. धार्मिक दृष्टि से इन योगों को बहुत ही शुभ माना गया है. पंचांग के अनुसार, इस दिन प्रात: 7 बजकर 23 मिनट तक शिव योग और इसके बाद सवार्थ सिद्धि योग का निर्माण होगा. इसके बाद सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होगा जो सोमवार, 02 जनवरी 2023 को 06 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. शिव योग को वामयोग भी कहा जाता है. माना जाता है कि इस दौरान विधि विधान से पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है.

सिद्धियोग को महायोग और सिद्ध महायोग भी कहा जाता है. मान्यता है कि शिव और सिद्ध योग में किया गया कार्य फलित होता है. इसमें किए गए शुभ कार्यों का फल कई गुना मिलता है. शुभ और मांगलिक कामों के लिए ये योग अच्छे माने गए हैं. इसलिए नए साल के पहले दिन इन दोनों योग में अपने इष्ट देव और भगवान की पूजा आराधना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना करनी चाहिए. नए साल के पहले दिन धनु राशि में सूर्य और बुध ग्रह की युति से बुधादित्य योग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बेहद शुभ और विशेष फलदायी योग बताया गया है.

अपनी ही राशि में शनि और देवगुरु भ्रमण पर: पञ्चांग के मुताबिक शनि देव और देवगुरु बृहस्पति अपने ही घर यानि अपनी ही राशि में भ्रमण पर है जो शुभफल देने वाला माना जाता है. मकर राशि के स्वामी शनि हैं और मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. मान्यता है कि जब कोई ग्रह अपने ही घर या राशि में होता है तो शुभ फल प्रदान करता है. नए साल पर इन दो बड़े ग्रहों का अपनी ही राशि में होना एक शुभ संयोग बना रहा है.

नए साल में शुभ योग: नए साल में 162 सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही 135 रवि योग भी बन रहे हैं. नए साल में 33 अमृत सिद्धि योग का भी संयोग बनेगा. 14 पुष्य नक्षत्र योग भी बन रहे हैं. इन सभी योग में किए गए कार्यों का कई गुना फल मिलता है.

गजलक्ष्मी राजयोग: बृहस्पति जब राशि परिवर्तन करते हैं, तो उसका शुभ और अशुभ असर सभी राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है. 22 अप्रैल को जब गुरु मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेंगे तो गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा. इस राजयोग के बनने से कुछ राशियों की किस्मत चमक जाएगी.

पढ़ें: Daily Rashifal 1 January 2023 : कैसा बीतेगा आज का दिन , जानिए अपना आज का राशिफल

इन राशियों में नए साल का प्रभाव

मेष: साल के पहले दिन मेष राशि के जातकों को व्यापार में लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में भी तरक्की मिल सकती है. इस समय पुराने रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. शिक्षा में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. धन लाभ हो सकता है इस समय मेष राशि के लोग तनाव से मुक्त रहेंगे. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. रिश्तेदारों का सहयोग भी मिल सकता है.

वृषभ: इस खास योग के बनने से सेहत अच्छी रहेगी. इस राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होगी, लेकिन उससे जल्दी सारा पैसा खर्च हो जाएगा. इसलिए बजट बना कर चलें. परिवारवालों का सहयोग मिलेगा, जो लोग परीक्षा तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी.

मकर: जनवरी की शुरुआत में बन रहे इस योग से मकर राशि वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. पुराना अटका हुआ काम वापस आ जाएगा. दामपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. इस समय जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं उन लोगों को नई नौकरी से लाभ होगा. भाई बंधुओं से विवाद खत्म हो सकता है.

बीकानेर. साल के पहले दिन यानि एक जनवरी को पंचांग के अनुसार (Horoscope 1 January 2023) दो शुभ योग बन रहे हैं. धार्मिक दृष्टि से इन योगों को बहुत ही शुभ माना गया है. पंचांग के अनुसार, इस दिन प्रात: 7 बजकर 23 मिनट तक शिव योग और इसके बाद सवार्थ सिद्धि योग का निर्माण होगा. इसके बाद सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होगा जो सोमवार, 02 जनवरी 2023 को 06 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. शिव योग को वामयोग भी कहा जाता है. माना जाता है कि इस दौरान विधि विधान से पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है.

सिद्धियोग को महायोग और सिद्ध महायोग भी कहा जाता है. मान्यता है कि शिव और सिद्ध योग में किया गया कार्य फलित होता है. इसमें किए गए शुभ कार्यों का फल कई गुना मिलता है. शुभ और मांगलिक कामों के लिए ये योग अच्छे माने गए हैं. इसलिए नए साल के पहले दिन इन दोनों योग में अपने इष्ट देव और भगवान की पूजा आराधना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना करनी चाहिए. नए साल के पहले दिन धनु राशि में सूर्य और बुध ग्रह की युति से बुधादित्य योग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बेहद शुभ और विशेष फलदायी योग बताया गया है.

अपनी ही राशि में शनि और देवगुरु भ्रमण पर: पञ्चांग के मुताबिक शनि देव और देवगुरु बृहस्पति अपने ही घर यानि अपनी ही राशि में भ्रमण पर है जो शुभफल देने वाला माना जाता है. मकर राशि के स्वामी शनि हैं और मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. मान्यता है कि जब कोई ग्रह अपने ही घर या राशि में होता है तो शुभ फल प्रदान करता है. नए साल पर इन दो बड़े ग्रहों का अपनी ही राशि में होना एक शुभ संयोग बना रहा है.

नए साल में शुभ योग: नए साल में 162 सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही 135 रवि योग भी बन रहे हैं. नए साल में 33 अमृत सिद्धि योग का भी संयोग बनेगा. 14 पुष्य नक्षत्र योग भी बन रहे हैं. इन सभी योग में किए गए कार्यों का कई गुना फल मिलता है.

गजलक्ष्मी राजयोग: बृहस्पति जब राशि परिवर्तन करते हैं, तो उसका शुभ और अशुभ असर सभी राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है. 22 अप्रैल को जब गुरु मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेंगे तो गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा. इस राजयोग के बनने से कुछ राशियों की किस्मत चमक जाएगी.

पढ़ें: Daily Rashifal 1 January 2023 : कैसा बीतेगा आज का दिन , जानिए अपना आज का राशिफल

इन राशियों में नए साल का प्रभाव

मेष: साल के पहले दिन मेष राशि के जातकों को व्यापार में लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में भी तरक्की मिल सकती है. इस समय पुराने रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. शिक्षा में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. धन लाभ हो सकता है इस समय मेष राशि के लोग तनाव से मुक्त रहेंगे. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. रिश्तेदारों का सहयोग भी मिल सकता है.

वृषभ: इस खास योग के बनने से सेहत अच्छी रहेगी. इस राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होगी, लेकिन उससे जल्दी सारा पैसा खर्च हो जाएगा. इसलिए बजट बना कर चलें. परिवारवालों का सहयोग मिलेगा, जो लोग परीक्षा तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी.

मकर: जनवरी की शुरुआत में बन रहे इस योग से मकर राशि वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. पुराना अटका हुआ काम वापस आ जाएगा. दामपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. इस समय जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं उन लोगों को नई नौकरी से लाभ होगा. भाई बंधुओं से विवाद खत्म हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.