बीकानेर. खाजूवाला के छतरगढ़ में शनिवार को 220 केवी के नए जीएससएस का लोकार्पण हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल प्लेटफार्म पर जयपुर से इसका उद्घाटन किया. वहीं छतरगढ़ में कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी और खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल भी मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ते कदम को लेकर अपनी बात कही साथ ही. इससे पहले बीकानेर में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक ली है. पिछली बार ली गई बैठक में जिन समस्याओं को चिंहित किया गया था, उनका आज निराकरण किया गया है. इसमें बीकानेर शहर की पिछले 8 सालों से सबसे बड़ी समस्या के रूप में नगर विकास न्यास की ओर से प्रशासन शहरों के संग बनाए गए पट्टों को जारी नहीं करने की थी. जिसे आज सुलझा दिया गया है और अब जल्द ही यह पट्टे जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें. एक्शन में गहलोत, 'केंद्र जल्द SOP जारी करे, वरना मजबूरन सरकार जारी करेगी नई कोरोना गाइडलाइन'
इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर भी शुरू होगा. साथ ही माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा विभाग को मर्ज करने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है.