ETV Bharat / state

राजू ठेहट हत्याकांड - बीकानेर से एक शूटर को रुपए ट्रांसफर - हरियाणा के शूटर जतिन को 40 हजार रुपए ट्रांसफर

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के बीकानेर से तार जुड़ते (Bikaner connection in Raju Thehat murder case) जा रहे हैं. पहले बीकानेर के रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी, अब बीकानेर से इसका एक और कनेक्शन जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक बीकानेर से एक शूटर को रुपए ट्रांसफर हुए थे.

RAJU THETH MURDER CASE
बीकानेर से एक शूटर को रुपए ट्रांसफर
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 1:26 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के गैंगस्टर राजू ठेहट के हत्याकांड के बीकानेर से तार जुड़ते (Bikaner connection in Raju Thehat murder case) जा रहे हैं. पहले जहां बीकानेर के रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी, वहीं बीकानेर से ही अब एक शूटर को रुपए खाते में ट्रांसफर हुए थे. इस हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है.

इसी कड़ी में सामने आया कि करीब डेढ़ महीने पहले हरियाणा के शूटर जतिन को 40 हजार रुपए ट्रांसफर (40 thousand transfer to Haryana shooter Jatin) किए गए थे. यह राशि बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र के एक ई मित्र केंद्र से ट्रांसफर हुई थी. दरअसल, मामले की छानबीन कर रही सीकर पुलिस ने सोमवार को बीकानेर में ई मित्र केंद्र पर रिकॉर्ड को जब्त किया है. अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है, जिसने इस राशि ट्रांसफर की थी। इस मामले में पुलिस ने संबंधित रिकॉर्ड को जब्त कर लिया है.

पढ़ें- Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video

पढ़ें- गैंगस्टर राजू ठेहट को लगी थी 25 गोलियां, 6 घंटे तक चला पोस्टमार्टम...पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

पढ़ें- राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति का पीछा कर मारी गोली, मौत

अब उस व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए कई जगह दबिश भी दी गई है. हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक बीकानेर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है और सीकर पुलिस की ओर से ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी बीकानेर के रोहित गोदारा ने ली थी और अब बीकानेर से एक शूटर को राशि ट्रांसफर होने के बाद इस हत्याकांड के तार लगातार बीकानेर से जुड़ते जा रहे हैं.

ये था मामला : शनिवार सुबह सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास हॉस्टल (Raju Theth Murder Case) के गेट पर राजू ठेहट को चार हमलावरों ने गोलियों से भून कर मार डाला. इस दौरान हॉस्टल में अपने बच्चे से मिलने आए व्यक्ति की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उसे वारदात का वीडियो बनाते हुए देख लिया था. पुलिस इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि 1 नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.

पढ़ें- Raju Theth Murder Case : खेतड़ी में बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस की गाड़ी देखकर हुए फरार

पढ़ें- राजू ठेहट मर्डर केस: गैंगवार में हत्या से गरमाई जातीय सियासत, सीकर में लगा जाट नेताओं का जमावड़ा

बीकानेर. प्रदेश के गैंगस्टर राजू ठेहट के हत्याकांड के बीकानेर से तार जुड़ते (Bikaner connection in Raju Thehat murder case) जा रहे हैं. पहले जहां बीकानेर के रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी, वहीं बीकानेर से ही अब एक शूटर को रुपए खाते में ट्रांसफर हुए थे. इस हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है.

इसी कड़ी में सामने आया कि करीब डेढ़ महीने पहले हरियाणा के शूटर जतिन को 40 हजार रुपए ट्रांसफर (40 thousand transfer to Haryana shooter Jatin) किए गए थे. यह राशि बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र के एक ई मित्र केंद्र से ट्रांसफर हुई थी. दरअसल, मामले की छानबीन कर रही सीकर पुलिस ने सोमवार को बीकानेर में ई मित्र केंद्र पर रिकॉर्ड को जब्त किया है. अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है, जिसने इस राशि ट्रांसफर की थी। इस मामले में पुलिस ने संबंधित रिकॉर्ड को जब्त कर लिया है.

पढ़ें- Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video

पढ़ें- गैंगस्टर राजू ठेहट को लगी थी 25 गोलियां, 6 घंटे तक चला पोस्टमार्टम...पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

पढ़ें- राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति का पीछा कर मारी गोली, मौत

अब उस व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए कई जगह दबिश भी दी गई है. हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक बीकानेर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है और सीकर पुलिस की ओर से ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी बीकानेर के रोहित गोदारा ने ली थी और अब बीकानेर से एक शूटर को राशि ट्रांसफर होने के बाद इस हत्याकांड के तार लगातार बीकानेर से जुड़ते जा रहे हैं.

ये था मामला : शनिवार सुबह सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास हॉस्टल (Raju Theth Murder Case) के गेट पर राजू ठेहट को चार हमलावरों ने गोलियों से भून कर मार डाला. इस दौरान हॉस्टल में अपने बच्चे से मिलने आए व्यक्ति की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उसे वारदात का वीडियो बनाते हुए देख लिया था. पुलिस इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि 1 नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.

पढ़ें- Raju Theth Murder Case : खेतड़ी में बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस की गाड़ी देखकर हुए फरार

पढ़ें- राजू ठेहट मर्डर केस: गैंगवार में हत्या से गरमाई जातीय सियासत, सीकर में लगा जाट नेताओं का जमावड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.