ETV Bharat / state

Fire Broke Out In Bikaner : दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक डिस्पोजल शॉप में मंगलवार रात को आग लग गई, लेकिन फायर ब्रिगेड टीम की मुस्तैदी व त्वरित एक्शन से बड़ा हादसा टल गया.

Fire Broke Out In Bikaner
Fire Broke Out In Bikaner
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2023, 8:32 AM IST

बीकानेर. शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बड़ा बाजार में मंगलवार रात को एक डिस्पोजल शॉप में आग लग गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक को फोनकर सूचना देने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. ऐसे उक्त घटना से स्थानीय थाने को अवगत कराया गया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है.

टला बड़ा हादसा - चश्मदीदों ने बताया कि दुकान के अंदर दो सिलेंडर रखे थे, लेकिन घटना के दौरान एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह से दुकान के अंदर गया और दोनों सिलेंडर को बाहर निकाला. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत पावर सप्लाई बंद कर दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

इसे भी पढ़ें - Fire broke out in Ajmer: मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

दरअसल, शहर की अंदरूनी हिस्से में संकरी गलियां हैं. इसके चलते दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में बड़ी गाड़ियों की जगह छोटी गाड़ियों को बुलाया गया, जिसके बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका. दुकान मालिक सुरेश रामावत ने बताया कि दुकान के अंडरग्राउंड में बल्ब फटने से शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे शॉप में आग लगी. हालांकि, फिलहाल तक नुकसान का आकलन नहीं हो सका है.

बीकानेर. शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बड़ा बाजार में मंगलवार रात को एक डिस्पोजल शॉप में आग लग गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक को फोनकर सूचना देने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. ऐसे उक्त घटना से स्थानीय थाने को अवगत कराया गया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है.

टला बड़ा हादसा - चश्मदीदों ने बताया कि दुकान के अंदर दो सिलेंडर रखे थे, लेकिन घटना के दौरान एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह से दुकान के अंदर गया और दोनों सिलेंडर को बाहर निकाला. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत पावर सप्लाई बंद कर दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

इसे भी पढ़ें - Fire broke out in Ajmer: मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

दरअसल, शहर की अंदरूनी हिस्से में संकरी गलियां हैं. इसके चलते दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में बड़ी गाड़ियों की जगह छोटी गाड़ियों को बुलाया गया, जिसके बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका. दुकान मालिक सुरेश रामावत ने बताया कि दुकान के अंडरग्राउंड में बल्ब फटने से शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे शॉप में आग लगी. हालांकि, फिलहाल तक नुकसान का आकलन नहीं हो सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.