बीकानेर. कोटगेट थाना क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों के साथ घर में ही जहर खा लिया. घटना में पिता और एक बेटी की मौत हो गई. जबकि दूसरी बेटी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के धोबीतलाई इलाके में गली नंबर 21 की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस की सूचना दी. इसके बाद कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. इस दौरान एक बेटी की सांस चल रही थी और तत्काल पुलिस ने उसे पीबीएम अस्पताल भिजवाया तो वहीं ही दूसरी बेटी और पिता मौके पर ही दम तोड़ चुके थे.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर में दरिंदगी: बेटे की गर्दन पर चाकू रख मां के साथ किया गैंगरेप, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि घटना के कारणों को लेकर जांच की जा रही है लेकिन प्रारंभिक तौर पर तनाव कारण हो सकता है. उन्होंने बताया कि घायल बेटी जिसका इलाज चल रहा है, उसके बयानों के आधार पर ही घटना के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.