ETV Bharat / state

टिड्डी के बाद अब ओलावृष्टि ने ढाया कहर, धरतीपुत्रों की फसलें चौपट

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 8:06 PM IST

बीकानेर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार देर रात हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही खाजूवाला क्षेत्र में भी किसानों को खासा नुकसान हुआ हैं.

Bikaner news, बीकानेर की खबर
टिड्डी के बाद अब ओलावृष्टि ने ढाया कहर

बीकानेर. जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार की देर रात हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही खाजूवाला क्षेत्र में भी किसानों को खासा नुकसान हुआ है.

टिड्डी के बाद अब ओलावृष्टि ने ढाया कहर

खाजूवाला क्षेत्र के चका में हुई तेज ओलावृष्टि और लगातार बारिश की गिरती बूंदों के बीच किसान फसलों को हुए नुकसान से काफी परेशान नजर आ रहे है. साथ ही ओलावृष्टि के चलते सरसो, गेहूं और चना की फसल पूरी तरह से खराब होने की बात भी कह रहे हैं.

पढ़ें- होली विशेष: बीकानेर की होली है खास, यहां 200 सालों से चला आ रहा रम्मतों का दौर

किसानों का कहना है कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का पहले भी मुआवजा नहीं मिला है और अब फिर से नुकसान हो गया. किसानों ने आरोप लगाया कि प्राकृतिक आपदा के बावजूद भी अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा हैं.

किसान रामसिंह ने कहा कि ओलावृष्टि के चलते पूरी तरह से फसल बर्बाद हो गई है और इससे पहले टिड्डियों के हमले के चलते फसल को भारी नुकसान हुआ. इसके बाद सिंचाई के पानी की मांग को लेकर आंदोलन किया गया और पानी भी पूरा नहीं मिला, जिससे फसलों को नुकसान हुआ. अब इस ओलावृष्टि ने पूरी तरह से कमर तोड़ कर रख दी हैं.

किसान सुरेंद्र वर्मा का कहना था कि हमें हुए नुकसान का पूरा मुआवजा मिले, यह सरकार की जिम्मेदारी है. चाहे बीमा कंपनी हमें मुआवजा दे या सरकार, लेकिन हमें जल्द मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं, अभी तक ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी लेने के लिए भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया है.

पढ़ें- बीकानेरः पानी आपूर्ति की मांग को लेकर वार्डवासियों ने टंकी पर चढ़कर जताया विरोध

कृषि विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सुनीता ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और किसानों से हुए नुकसान को लेकर जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि नुकसान की रिपोर्ट बना रहे हैं. हालांकि खुद उन्होंने भी माना कि पिछली बार हुए नुकसान का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों को उनका मुआवजा मिले, इसको लेकर वे प्रयास भी करेंगी.

बीकानेर. जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार की देर रात हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही खाजूवाला क्षेत्र में भी किसानों को खासा नुकसान हुआ है.

टिड्डी के बाद अब ओलावृष्टि ने ढाया कहर

खाजूवाला क्षेत्र के चका में हुई तेज ओलावृष्टि और लगातार बारिश की गिरती बूंदों के बीच किसान फसलों को हुए नुकसान से काफी परेशान नजर आ रहे है. साथ ही ओलावृष्टि के चलते सरसो, गेहूं और चना की फसल पूरी तरह से खराब होने की बात भी कह रहे हैं.

पढ़ें- होली विशेष: बीकानेर की होली है खास, यहां 200 सालों से चला आ रहा रम्मतों का दौर

किसानों का कहना है कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का पहले भी मुआवजा नहीं मिला है और अब फिर से नुकसान हो गया. किसानों ने आरोप लगाया कि प्राकृतिक आपदा के बावजूद भी अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा हैं.

किसान रामसिंह ने कहा कि ओलावृष्टि के चलते पूरी तरह से फसल बर्बाद हो गई है और इससे पहले टिड्डियों के हमले के चलते फसल को भारी नुकसान हुआ. इसके बाद सिंचाई के पानी की मांग को लेकर आंदोलन किया गया और पानी भी पूरा नहीं मिला, जिससे फसलों को नुकसान हुआ. अब इस ओलावृष्टि ने पूरी तरह से कमर तोड़ कर रख दी हैं.

किसान सुरेंद्र वर्मा का कहना था कि हमें हुए नुकसान का पूरा मुआवजा मिले, यह सरकार की जिम्मेदारी है. चाहे बीमा कंपनी हमें मुआवजा दे या सरकार, लेकिन हमें जल्द मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं, अभी तक ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी लेने के लिए भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया है.

पढ़ें- बीकानेरः पानी आपूर्ति की मांग को लेकर वार्डवासियों ने टंकी पर चढ़कर जताया विरोध

कृषि विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सुनीता ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और किसानों से हुए नुकसान को लेकर जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि नुकसान की रिपोर्ट बना रहे हैं. हालांकि खुद उन्होंने भी माना कि पिछली बार हुए नुकसान का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों को उनका मुआवजा मिले, इसको लेकर वे प्रयास भी करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.