ETV Bharat / state

बीकानेर पहुंचे ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, एक्टिव मोड में आए नजर, अधिकारियों से लिया फीडबैक - बीडी कल्ला ने ली बीकानेर में बैठक

ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला राजस्थान के सियासी संकट खत्म होने के 40 दिन बाद बीकानेर पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया. साथ ही उन्होंने PBM अस्पताल में आधुनिक उपकरणों के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि देने की बात कही है.

बीकानेर न्यूज, BD Kalla reached Bikaner
बीडी कल्ला बीकानेर दौरे पर
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 9:10 AM IST

बीकानेर. प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला राजस्थान के सियासी संकट के खत्म होने पर शनिवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान मंत्री कल्ला ने सर्किट हाउस में बैठक अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक ली. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को कोरोना मरीजों के उपचार में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए.

बीडी कल्ला बीकानेर दौरे पर

ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला 40 दिन बाद शनिवार को बीकानेर पहुंचे. राजस्थान के सियासी संकट के पटाक्षेप के बाद पहली बार शनिवार को बीकानेर पहुंचे मंत्री बीडी कल्ला पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आए. इस दौरान मंत्री कल्ला ने सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह, अन्य अधिकारियों के साथ ही पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सलीम और अन्य चिकित्सकों के साथ ही चर्चा की.

इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर में कोरोना रोगियों के उपचार और कोरोना रोकथाम को लेकर भी किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. मंत्री ने कहा की मेडिकल कॉलेज से संबंध PBM अस्पताल में आधुनिक उपकरणों को लेकर वे विधायक मद से एक करोड़ की राशि देंगे. साथ ही जिले के अन्य विधायकों और सांसद से चर्चा कर धनराशि की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए साथ ही भामाशाहों का भी सहयोग लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें. पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- आरोप-प्रत्यारोप इनकी फितरत बन चुकी है

उन्होंने कोविड अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं होने को लेकर भी चिकित्सकों को निर्देश दिए. चिकित्सकों को भी इस बात के लिए सुनिश्चित करने को कहा कि मरीजों के परिजनों को इस बात की दिलासा दिलाई जाएगी कि इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है और जरूरत पड़ने पर वीडियो कॉल कर उन्हें संतुष्ट भी किया जाए.

इस दौरान कल्ला ने बिजली और पानी की सुनिश्चित आपूर्ति को लेकर भी समीक्षा की. साथ ही बीकानेर में रेल बाईपास को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर जिला कलेक्टर से चर्चा की. जिसके बाद उनहोंने कलेक्टर को रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर बाईपास के संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए.

बीकानेर. प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला राजस्थान के सियासी संकट के खत्म होने पर शनिवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान मंत्री कल्ला ने सर्किट हाउस में बैठक अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक ली. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को कोरोना मरीजों के उपचार में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए.

बीडी कल्ला बीकानेर दौरे पर

ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला 40 दिन बाद शनिवार को बीकानेर पहुंचे. राजस्थान के सियासी संकट के पटाक्षेप के बाद पहली बार शनिवार को बीकानेर पहुंचे मंत्री बीडी कल्ला पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आए. इस दौरान मंत्री कल्ला ने सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह, अन्य अधिकारियों के साथ ही पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सलीम और अन्य चिकित्सकों के साथ ही चर्चा की.

इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर में कोरोना रोगियों के उपचार और कोरोना रोकथाम को लेकर भी किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. मंत्री ने कहा की मेडिकल कॉलेज से संबंध PBM अस्पताल में आधुनिक उपकरणों को लेकर वे विधायक मद से एक करोड़ की राशि देंगे. साथ ही जिले के अन्य विधायकों और सांसद से चर्चा कर धनराशि की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए साथ ही भामाशाहों का भी सहयोग लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें. पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- आरोप-प्रत्यारोप इनकी फितरत बन चुकी है

उन्होंने कोविड अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं होने को लेकर भी चिकित्सकों को निर्देश दिए. चिकित्सकों को भी इस बात के लिए सुनिश्चित करने को कहा कि मरीजों के परिजनों को इस बात की दिलासा दिलाई जाएगी कि इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है और जरूरत पड़ने पर वीडियो कॉल कर उन्हें संतुष्ट भी किया जाए.

इस दौरान कल्ला ने बिजली और पानी की सुनिश्चित आपूर्ति को लेकर भी समीक्षा की. साथ ही बीकानेर में रेल बाईपास को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर जिला कलेक्टर से चर्चा की. जिसके बाद उनहोंने कलेक्टर को रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर बाईपास के संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.