बीकानेर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से सामने आ रहे हैं. कोरोना के संक्रमण के लगातार सामने आए मामलों के बीच अब लोगों में एक बार फिर कोरोना का डर देखने को मिल रहा है. लेकिन अब कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी लोगों में जागरूकता नजर आ रही है. इसी के तहत गुरुवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के जियारिट्रिक सेंटर में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और जिला कलेक्टर अमित मेहता ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का टीकाकरण करवाया.
इस दौरान अस्पताल में सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक 45 साल से ऊपर के लोगों ने भी कोविड-19 वैक्सीन लगवाई. इस दौरान संभागीय आयुक्त बीएल मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर आने शुरू हो गए हैं और लोगों को उसको लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब कहीं ना कहीं लापरवाही नजर आ रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि अब जब कोरोना वैक्सीन आ गई है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि कोरोना के कुछ मामले प्रदेश में रिपोर्ट हुए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी रखने की जरूरत है और मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग के साथ ही कोरोना की वैक्सीनेशन भी जरूरी है.
पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कसी कमर, चिन्हित किया अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ
साथ ही कहा कि कोरोना के मामले फिर से आने में लोगों की लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से लॉकडाउन के बाद पाबंदी के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है, लेकिन अब फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, अच्छी बात यह है कि अब वैक्सीन आ गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ती जाएगी लेकिन फिर भी यदि लोग नहीं मानते हैं तो कड़ाई से पालन करवाया जाएगा.
बीकानेर में कलेक्टर नमित मेहता ने किया विभिन्न चौराहों का दौरा...
बीकानेर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न चौराहों, व्यस्तम सड़कों का दौरा किया. इसके बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मेहता ने चौधरी भीमेसन सर्किल, बीछवाल बस स्टेण्ड तथा म्यूजियम सर्किल का दौरा कर इन स्थानों पर वाहनों के ठहराव और यातायात के दबाव की मौके पर स्थिति का आंकलन किया. इसके अलावा मेहता के साथ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया, उपाधीक्षक यातायात दीप चंद जिला परिवहन अधिकारी जे.के. माथुर भी उपस्थित रहे. साथ ही चौधरी भीमसेन सर्किल पर बसों के ठहराव के कारण यातायात बाधित होने की स्थिति की जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने इन क्षेत्रों में यातायात सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग के बारे में जानकारी ली. उन्होंने म्यूजियम सर्किल पर एक तरफा यातायात के तकनीकी पहलुओं के बारे में अधिकारियों से चर्चा की.