बीकानेर. पीटीआई भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति देने और जिला आवंटन की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारों ने शिक्षा निदेशालय का घेराव किया. घेराव के बाद पुलिस प्रशासन की मध्यस्थता में पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने उपेन यादव के नेतृत्व में निदेशक कानाराम से वार्ता की और अपना मांगपत्र सौंपा.
उपेन यादव ने बताया कि वार्ता के दौरान हमारी पीटीआई भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के जल्द जिला आवंटन कर इसी महीने में नियुक्ति देने, पीटीआई भर्ती में फर्जी अभ्यर्थियों को बाहर कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा नई स्कूल व्याख्याता, सेकंड ग्रेड, पीटीआई, प्रयोगशाला सहायक, कंप्यूटर अनुदेशक लाइब्रेरियन, चतुर्थ कर्मचारियों और रीट पात्रता की विज्ञप्ति जल्द जारी करने की मांग की है.
पढ़ें: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने किया चयन बोर्ड का घेराव, जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग
यादव ने बताया निदेशक कानाराम ने कहा कि उन्होंने पीटीआई भर्ती में चयनित 115 अभ्यर्थियों के संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड को पत्र भेजकर पुन:जांच करके रिपोर्ट मांगी है. बोर्ड से निदेशालय को रिपोर्ट मिलते ही 5 दिन में जिला आवंटन व पदस्थापन आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है. यादव ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
पढ़ें: अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, पर्यटन मंत्री के आश्वासन पर उतरा नीचे
बड़ी संख्या में डटे बेरोजगार अभ्यर्थी: हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में बेरोजगार चयनित अभ्यर्थी मौजूद रहे. साथ ही फर्जी चयनित अभ्यर्थियों को बाहर करने की मांग कर रहे प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी भी इस दौरान हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे.