बीकानेर. जिले के सेरूणा थाना इलाके में दो महीने पहले युवक की हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने और पीड़ित पक्ष पर राजीनामा करने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा.
दरअसल, मामले को लेकर तपती धूप में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर पैदल मार्च किया और पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि हत्या का मामला दर्ज करवाने के बावजूद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित पक्ष को राजीनामे के लिए धमका रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस भी आरोपियों के साथ मिली हुई है और थानाधिकारी श्याम सुंदर पीड़ितों को धमका रहे हैं.
वहीं, प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण रतन लाल ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और थानाधिकारी पूरे मामले में आरोपियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि थानाधिकारी को निलंबित किया जाए और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए नहीं तो ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे.