बीकानेर. नोखा थाना क्षेत्र के एक निजी बीएड कॉलेज के हॉस्टल में कॉलेज की एक दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के 5 साल पुराने मामले में अब कोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगी. पहले कोर्ट ने 11 अक्टूबर को फैसला सुनाने का निर्णय किया था लेकिन अब फैसला कल आएगा.
मामले में कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और कॉलेज के पीटीआई को दुष्कर्म का दोषी माना है तो साथ ही वार्डन और प्रिंसिपल को भी जिम्मेदार माना है. दरअसल उस वक्त तत्कालीन समय में राजस्थान में भाजपा की सरकार थी और उस वक्त विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस के नेताओं ने इस मुद्दे को बड़े जोर शोर से उठाया था. कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उस वक्त पीड़िता के परिजनों से मिलने उसके घर बाड़मेर भी गए थे और इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा था. जिसके बाद यह घटना राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हो गई थी. इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी हुई और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन का दौर भी देखने को मिला.
यह भी पढ़ें. 10 रुपए किराया बचाने के लिए महिला ने मांगी थी लिफ्ट, आरोपी ने इज्जत लूट कर दी हत्या
यह था मामला
दरअसल कॉलेज की दूसरे वर्ष की छात्रा की 29 मार्च 2016 का शव हॉस्टल के पानी के टैंक में मिला था. जिसके बाद मामला दर्ज हुआ और जांच में छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी.